परमवीर चक्र विजेता को किया गया याद

सोमवार को हिसुआ सेवा सदन मे इदरिसीया समाज के बैनर तले पाकिस्तान को धूल चटाने वाले ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 06:30 PM (IST)
परमवीर चक्र विजेता को किया गया याद
परमवीर चक्र विजेता को किया गया याद

नवादा। सोमवार को हिसुआ सेवा सदन मे इदरिसीया समाज के बैनर तले पाकिस्तान को धूल चटाने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद की याद में शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कांग्रेसी नेता बांके बिहारी ने बताया कि शहीद अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के तीन पैटन टैंकों को बड़ी बहादुरी के साथ तबाह कर दिया था। चौथे टैंक को नष्ट करते हुए उन्हें दुश्मनों की गोली लग गई, जिसके कारण वे शहीद हो गए। बता दें कि कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद भारतीय सेना की चार ग्रेनेडियर में एक सिपाही थे, जो 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान खेमकरण सेक्टर के आसल उत्ताड़ में लड़े गए युद्ध में अछूत वीरता का प्रदर्शन करते हुए देश के लिए शहीद हो गए थे। उनकी शहादत के बाद उन्हें भारत का सर्वोच्च सेना पुरस्कार परमवीर चक्र मिला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मो. नौशाद ने बताया कि परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धामूपुर गांव में 1 जुलाई 1933 को एक साधारण दर्जी परिवार में हुआ था। उनके पिता लांस नायक उस्मान फारुकी भी ग्रेनेडियर में एक जवान थे। मौके पर मोहम्मद अयूब , मोहम्मद मोख्तार, मो. मन्ना, मो.खुर्शीद मो. इदरीस, प्रयाग नारायण मांझी सहित दर्जनों लोगों ने अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी