अकबरपुर में बिना मानक के ही चल रहे हैं कई नर्सिंग होम

प्रखंड तथा आसपास के बाजारों में स्वास्थ्य विभाग के मानकों की अनदेखी कर दर्जनों नर्सिंग होम।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 07:10 PM (IST)
अकबरपुर में बिना मानक के ही चल रहे हैं कई नर्सिंग होम
अकबरपुर में बिना मानक के ही चल रहे हैं कई नर्सिंग होम

प्रखंड तथा आसपास के बाजारों में स्वास्थ्य विभाग के मानकों की अनदेखी कर दर्जनों नर्सिंग होम अनुभव हीन लोगों द्वारा चलाए जा रहे हैं। मरीजों को बरगलाने के लिए उनके बोर्ड पर बड़े-बड़े एमबीबीएस डॉक्टरों के नाम लिखे होते हैं। वहां हर प्रकार की रोगों के इलाज की उत्तम व्यवस्था एवं हर तरह की सुविधा के बारे में लिखा होता है। जिसके कारण क्षेत्र के भोले-भाले लोग वहां फंस जाते हैं। इतना ही नहीं इस तरह के फर्जी तरीके से नर्सिंग होम के संचालक मरीजों को बहला फुसलाकर लाने के लिए कई दलाल एवं आशा कार्यकर्ताओं को रखे हैं। जो मरीजों को कम खर्च में ही ऑपरेशन तथा इलाज का झांसा देकर नर्सिंग होम तक ले आते हैं। जिन्हें प्रत्येक मरीज को लाने के लिए एक निश्चित राशि दी जाती है। इन नर्सिंग होम में अनुभवहीन कंपाउंडर तथा नर्सों के द्वारा ऑपरेशन आदि धड़ल्ले से किया जाता है। एक खास बात तो यह कि इन क्लीनिकों में प्रशासन की आंख में धूल झोंककर भ्रूण हत्या का भी काम किए जाते हैं। जिसके एवज में इच्छुक लोगों से मनमानी राशि वसूली की जाती है। गौरतलब है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर मेन रोड, पचरुखी-कोठी हॉट पर, फतेहपुर मोड़, नेमदारगंज बाजार में इस तरह का नर्सिंग होम संचालित है। इधर पीएचसी प्रभारी डॉ. बद्री प्रसाद ने बताया कि अकबरपुर प्रखंड में जितने भी नर्सिंग होम संचालित है हमारे संज्ञान में नहीं है कि किस आधार पर नर्सिंग होम चला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी