गो¨वदपुर बाजार के सड़कों की बदलेगी सूरत

नवादा। गो¨वदपुर बाजारवासियों के लिए खुशखबरी है। बाजार की बदहाल सड़कों की सूरत शीघ्र ह

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 09:16 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 09:16 PM (IST)
गो¨वदपुर बाजार के सड़कों की बदलेगी सूरत

नवादा। गो¨वदपुर बाजारवासियों के लिए खुशखबरी है। बाजार की बदहाल सड़कों की सूरत शीघ्र ही बदलने वाली है। केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज ¨सह ने सांसद मद से पीसीसी ढलाई के लिए 14 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की है। जिसके आलोक में जल्द काम शुरु होगा। प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सिद्धेश्वर ¨सह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय मंत्री सह नवादा सांसद गिरिराज ¨सह ने अपने कोटा से गो¨वदपुर बाजार की सड़क को पीसीसी ढलाई के लिए 14 लाख 50 हजार की राशि विमुक्त कर दिया है। एक-दो दिन में इंजीनियर आकर मापी करेंगे और उसके बाद ढ़लाई का काम शुरु कर दिया जाएगा।

प्रखंड अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पूरे बाजार मे पीसीसी ढलाई दो पार्ट में किया जाएगा। एक पार्ट का काम खत्म होने के बाद दूसरा पार्ट का काम शुरु किया जाएगा। गौरतलब है कि बाजार के मेनरोड़ की स्थिति बद से बदतर है। हल्की बारिश में भी सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन बाजार है तो जाना भी जरुरी है। उपर बाजार, बीच बाजार, ब्रहमपिचास के निकट, पोस्ट आफिस के पास तथा दुर्गामंदिर के निकट उबड़-खाबड़ तथा छोटी छोटी गढ्ढों मे तब्दील सड़क पर चलने के लिए लोगों को सोचना पडता है। अगर ज्यादा बारिश हो गया तो लोगों का आना जाना बन्द ही हो जाता है। बताया जाता है कि करीब दो महीना पहले भारत सरकार के दो साल पूरा होने के बाद गोविन्दपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सांसद गिरिराज ¨सह के समक्ष बाजार के लोगों ने इस मामला को उठाया था। तब उन्होंने लोगों को कार्य कराने का आश्वासन दिया था।

chat bot
आपका साथी