पुल के पास लगे ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति की मांग

संवादसूत्रनारदीगंज;नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत की तिलकचक के ग्रामीणों के समक्ष इनदिनों ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 09:53 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 09:53 PM (IST)
पुल के पास लगे ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति की मांग
पुल के पास लगे ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति की मांग

संवादसूत्र,नारदीगंज;नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत की तिलकचक के ग्रामीणों के समक्ष इनदिनों बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी है। जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है ।गांव में ट्रांसफार्मर रहने के बावजूद सही तरीके से बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे सिचाई में बाधा उत्पन्न हो रहा है। ऐसी स्थिति ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड रहने के कारण बनी हुई है। जिससे धान की फसल सूखने के कगार पर है । जबकि गांव में तीन ट्रांसफार्मर है। ग्रामीण सह बिजली उपभोक्ता सुरेन्द्र चौहान,लवकुश चौहान,रामवृक्ष यादव,भोला चौहान,कैलाश चौहान,साधू यादव समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि मेरे गांव में बिजली विभाग के माध्यम से तीन ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिसमें एक ट्रांसफार्मर अहरी के समीप,दूसरा ग्रामीण कामेश्वर चौधरी के घर के समीप पुल के पास,तीसरा तरौनी रोड में कृषि कार्य के लिए छोटा ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। उपभोक्ताओें का कहना है कि कामेश्वर चौधरी के घर के पास पुल के समीप लगे ट्रांसफार्मर है से यदि बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जाए तो उपभोक्ताओं को सही तरीके से बिजली की आपूर्ति हो जाएगी। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई प्रमोद कुमार ने कहा ग्रामीणों के आवेदन मिलने पर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत समस्या का समाधान किया जायेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर जताया शोक

संवादसूत्र,नारदीगंज;पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बिहार के दिग्गज नेता डा. रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली स्थित एम्स में निधन होने पर नारदीगंज प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पडी है। इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभ मालाकार,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी,अवधेश शर्मा,रामाशीष शर्मा,जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष रकीब खान ने दु;ख प्रकट करते हुए अपूरणीय क्षति कहा। उन्होंने कहा बिहार की राजनीति में रघुवंश बाबू के नाम जाने पहचाने लोकप्रिय नेता के रूप रहा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेहद करीबी माने जाते थे। उनका निधन होने से राष्ट्र,समाज व परिवार को काफी गहरा आघात पहुंचा है।

chat bot
आपका साथी