पिकअप वैन से चारे के बीच रखा शराब बरामद, दो गिरफ्तार

फोटो-1 ------------- संसू गोविदपुर पुलिस ने गोविदपुर थाना मुख्य गेट के सामने मंगलवार की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 06:35 PM (IST)
पिकअप वैन से चारे के बीच रखा शराब बरामद, दो गिरफ्तार
पिकअप वैन से चारे के बीच रखा शराब बरामद, दो गिरफ्तार

फोटो-1

-------------

संसू, गोविदपुर : पुलिस ने गोविदपुर थाना मुख्य गेट के सामने मंगलवार की रात वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में बियर और विदेशी शराब जब्त की। इस दौरान दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच की जा रही है। रात में झारखंड की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वाहन को जांच के लिए रोका गया। वैन पर मवेशियों का चारा लदा था। एसआइ रामप्रवेश राम ने वाहन चालक से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया। जिसके बाद उन्हें शक हुआ और जांच की गई। इस दौरान शराब के कार्टन बरामद किए गए। तत्काल वाहन को जब्त करते हुए चालक-उपचालक को पकड़ कर थाना लाया गया। उन्होंने बताया कि कुल सौ कार्टन शराब बरामद हुई है। जिसमें 80 कार्टन किगफिशर बियर, 750 एमएल की इंपीरियल ब्लू की 10 कार्टन, 375 एमएल का इंपीरियल 5 कार्टन, 750 एमएल का ऑफिसर चॉइस 5 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस तरह 100 कार्टन से 1059 बोतल शराब बरामद हुई। कुल 1140 लीटर शराब बरामद हुई। है। गिरफ्तार लोगों में झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत तीसरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह निवासी चंद्रिका प्रसाद यादव का 21 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार और उमेश प्रसाद यादव का 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार शामिल है। दूसरी ओर उत्पाद विभाग की टीम ने चेकपोस्ट पर 88 पीस केन बीयर, 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मौके से कोडरमा जिले के नासरगंज निवासी कृष्णा साव को गिरफ्तार कर लिया गया। धंधेबाज की बाइक भी जब्त की गई है। यह जानकारी उत्पाद निरीक्षक अभिषेक आनंद ने दी है।

chat bot
आपका साथी