बूथ के सौ मीटर तक रहेगा धारा 144

नालंदा। कतरीसराय प्रखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नौवें चरण के मतदान को लेकर

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 03:11 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 03:11 AM (IST)
बूथ के सौ मीटर तक रहेगा धारा 144

नालंदा। कतरीसराय प्रखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नौवें चरण के मतदान को लेकर बुधवार को स्थानीय थाने के प्रांगण में डीएम डा. त्यागराजन एसएम ने प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को अनुशासन में रहकर मनाये।

डीएम ने आदर्श आचार संहिता के पाठ में प्रत्याशियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने शांति व निष्पक्ष मतदान में विशेष सहयोग करने की सलाह दी। वहीं चेतावनी देते हुए प्रत्याशियों को कहा कि बूथ के बाहर सौ मीटर तक 144 धारा लगा रहेगा। इस परिधि में भीड़-भाड़ न लगाये तथा अपने-अपने कार्यकर्ताओं को वोकस वोर्टिंग तथा शांति व्यवस्था भंग नहीं करने की सलाह जरूर दें। ताकि भयमुक्त निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाय। ऐसा नहीं करने वाले प्रत्याशियों व उसके समर्थकों को चुनाव के बाद भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। तथा उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े उपाय किये गये हैं। तथा प्रत्येक बूथ पर स्टैटीक दंडाधिकारी के नेतृत्व में सत्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावे पेट्रो¨लग व जोनल मजिस्टेट मुस्तैद रहेंगे। वहीं कटौरा तथा देवेशपुरा पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के प्रत्याशियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष निर्देश दिया गया है। आपा से बाहर निकलने पर प्रत्याशियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बैठे समाप्ति के बाद राजगीर एसडीओ लाला ज्योति नाथ सहदेव, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार, बीडीओ डा. सराफत हुसैन, सीओ अश्वनी कुमार, आरो शैलेन्द्र कुमार ¨सह व थानाध्यक्षा ¨पकी प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों की साथ समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित अधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमण जनता से सम्पर्क करने का निर्देश दिया। और किसी प्रत्याशियों द्वारा मतदाता से किसी प्रकार का प्रलोभन या धमकी दिये जाने की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही कुछ बूथों का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी