चिटफंड कंपनी में पुलिस ने की छापेमारी

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर मोहल्ला में एक चिटफंड कंपनी के गोरखध

By Edited By: Publish:Mon, 17 Nov 2014 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 17 Nov 2014 10:49 PM (IST)
चिटफंड कंपनी में पुलिस ने की छापेमारी

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर मोहल्ला में एक चिटफंड कंपनी के गोरखधंधे का मामला प्रकाश में आया है। एसपी डा. सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर एसडीपीओ शम्स अफरोज के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें पर्याप्त मात्रा में उपभोक्ताओं का दस्तावेज, दर्जन भर कम्प्यूटर के अलावा कई अन्य सामान बरामद किया गया। एसडीपीओ शम्स अफरोज ने बताया कि यहां पर पीएसीएल नामक एक नन बैंकिंग पिछले कई वर्षो से काम कर रहा है। इस कंपनी में दो तरह के काम होते हैं एक इनवेस्टमेंट पेमेंट प्लान तथा कैश डिपोजिट प्लान। उन्होंने बताया कि इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को पांच वर्ष में दोगुना राशि देने का प्रलोभन दिया गया था। आज भी दो-तीन दर्जन लोग मैच्यूरिटी पूरा होने पर पेंमेंट लेने आए थे। उन्होंने बताया कि यह नन बैंकिंग कंपनी को गत 22 अगस्त को सिक्यूरिटी आफ एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया न्यामक संस्था ने बंद करने का आदेश दिया था। बावजूद यह कंपनी लोगों को प्रलोभन देकर बैंक डेट से लोगों का डिपोजिट कर रहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त शाखा प्रबंधक समेत आधा दर्जन लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी तक पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के सारे एकाउंट व कैश सील कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद दस्तावेज व कम्प्यूटर के आधार पर जमा की गई उपभोक्ताओं की संख्या व राशि की पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी