#LokSabhaElection2019 : झंझारपुर में मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार, युवाओं में जोश

महिला वोटर दिखा रहीं आधी आबादी की ताकत। महिलाएं आधी आबादी का दमखम दिखाने पहुंच रहीं। बूथों पर वोटरों की लाइन है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 08:36 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 08:36 AM (IST)
#LokSabhaElection2019 : झंझारपुर में मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार, युवाओं में जोश
#LokSabhaElection2019 : झंझारपुर में मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार, युवाओं में जोश

मधुबनी, जेएनएन। हर ओर उत्सव और उत्साह का माहौल। चिंता देश की, सूबे की...और गांव-समाज की। बुढ़ापा बाधा नहीं...दिव्यांगता लाचारी नहीं। स्कूलों में छुट्टी है, रोटी थोड़ी देर में भी पक जाएगी। आज मौका है वोट देने का...। पांच साल के लिए अपनी तकदीर लिखने का। यही तो है लोकतंत्र का महापर्व। झंझारपुर आज इसी उत्सव में डूबा है। हर ओर चुनावी शोर है। युवाओं में खूब उत्साह है।

 पहली बार वोट डालने वालों की तो मानो लॉटरी लगी हो। बुजुर्ग भी कहां पीछे रहने वाले। खूब जज्बा दिखा रहे। महिलाएं आधी आबादी का दमखम दिखाने पहुंच रहीं। बूथों पर वोटरों की लाइन है। अभी तो सिलसिला शुरू ही हुआ है, कारवां बढ़ता ही जाएगा। तकरीबन 27 लाख की आबादी वाला झंझारपुर पांच साल के लिए अपनी तकदीर लिखेगा। यहां के 18.52 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को उत्सुक हैं। ये उन 17 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेंगे, जो झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र की सियासी जंग में जोर-आजमाइश कर रहे। एनडीए की ओर से जदयू के रामप्रीत मंडल तो महागठबंधन की ओर से गुलाब राय ताल ठोंक रहे। समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) के देवेंद्र कुमार यादव भी जोर लगाए हैं। शेष 13 भी एड़ी-चोटी का जोर लगाए हैं। बाजी किसके हाथ लगेगी, कैलेंडर का 23 मई गवाह बनेगा।

chat bot
आपका साथी