बिहार सरकार मद से शिक्षकों का कब होगा भुगतान, इसकाे लेकर अनश्चितता बरकरार

शिक्षकों के भुगतान के लिए डीईओ डीपीओ व परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल कोषागार पदाधिकारी से मिले। एक घंटे तक वार्ता के बाद भी नहीं निकला भुगतान को लेकर रास्ता।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 12:15 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 12:15 PM (IST)
बिहार सरकार मद से शिक्षकों का कब होगा भुगतान, इसकाे लेकर अनश्चितता बरकरार
बिहार सरकार मद से शिक्षकों का कब होगा भुगतान, इसकाे लेकर अनश्चितता बरकरार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बिहार सरकार मद से शिक्षकों का वेतन भुगतान विगत कई माह से लटका हुआ है। इससे शिक्षक व शिक्षक संगठनों में आक्रोश है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से लगातार गुहार लगाई जा रही है। शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुस्सलाम अंसारी, डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन व परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिला कोषागार पदाधिकारी सुशील कुमार से मिले। उनको शिक्षकों के सीएफएमएस व अन्य मद से होने वाले भुगतान की जानकारी दी गई। एक घंटे तक दोनों पदाधिकारियों के बीच वार्ता होने के बाद भी कोषागार पदाधिकारी को बात समझ में नहीं आई। शिक्षकों के भुगतान का रास्ता फिर भी साफ नहीं हुआ। कोषागार पदाधिकारी ने दो-तीन दिनों में इसका निराकरण करने का भरोसा दिलाया। अब देखना है कि जिला कोषागार पदाधिकारी शिक्षकों का कब तक भुगतान करा पाते हैं।

वेतन जून से अभी तक बकाया

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल में प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद, जिला महासचिव हिमांशु शेखर सिंह, मुशहरी प्रखंड उपाध्यक्ष मुनिंद्र झा , कुढऩी के सुरेंद्र कुमार(सोनवर्षा संकुल) शामिल थे। उन्होंने बताया कि गायघाट, औराई, पारू व मोतीपुर इन चारों प्रखंड के शिक्षकों का वेतन जून से अभी तक बकाया है। मीनापुर, मुरौल, सरैया, बोचहां, साहेबगंज, कांटी और कटरा, इन सात प्रखंड के शिक्षकों का जुलाई से तथा अगस्त का पूरे जिले के शिक्षकों का बकाया है। उन्होंने 5200 शिक्षकों को तो कई महीनों से भुगतान नहंीं हुआ है।  

chat bot
आपका साथी