एसकेएमसीएच में एईएस के तीन नए मरीज भर्ती, हालत गंभीर

गर्मी व नमी बढ़ने के साथ एईएस के मरीज भी आने लगे हैं। शुक्रवार को तीन मरीजों में एईएस की पुष्टि हुई। इसमें राजेपुर पूर्वी चंपारण की अंजला कुमारी मुजफ्फरपुर में पटियासा का सुधीर कुमार व जमालाबाद की प्रीति कुमारी शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 06:11 AM (IST)
एसकेएमसीएच में एईएस के तीन नए मरीज भर्ती, हालत गंभीर
एसकेएमसीएच में एईएस के तीन नए मरीज भर्ती, हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर। गर्मी व नमी बढ़ने के साथ एईएस के मरीज भी आने लगे हैं। शुक्रवार को तीन मरीजों में एईएस की पुष्टि हुई। इसमें राजेपुर पूर्वी चंपारण की अंजला कुमारी, मुजफ्फरपुर में पटियासा का सुधीर कुमार व जमालाबाद की प्रीति कुमारी शामिल हैं। इसके साथ आठ बच्चे वार्ड में इलाजरत हैं। चकिया के अंकित कुमार ने एईएस की जंग जीत ली। उसे स्वजनों के साथ घर भेजा गया। पीकू वार्ड में पांच तेज बुखार, तीन एईएस सहित अन्य बीमारियों के 30 बच्चे भर्ती हैं। सबका इलाज चल रहा है।

तेज बुखार के पांच नए मरीज भर्ती : शुक्रवार को तेज बुखार से पीड़ित पाच नए बच्चों को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती किया गया है। इसमें मीनापुर टेगरांहा के मदन राय की नवजात बच्ची, महेंद्र भगत गायघाट की पुत्री काजल कुमारी, अहियापुर बैद्यनाथपुर के सगीर आलम की पुत्री फातमा नूरी, मीनापुर मधुबन के इब्राहिम का पुत्र मो.सल्लू व शिवहर डुमरी के वशी की पुत्री जन्नती खातून शामिल हैं।

48 एईएस पीड़ितों का हुआ इलाज : एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ.सुनील कुमार शाही ने बताया कि तीन नए बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है। सबका इलाज पीकू वार्ड में हो रहा है। अभी तक इस साल 48 एईएस पीड़ित बच्चे भर्ती हुए। इनमें एसकेएमसीएच में पांच व एक बच्चे की केजरीवाल अस्पताल में मौत हो गई है। 35 बच्चे स्वस्थ हो कर अपने घर चले गए हैं।

मातृ-शिशु सदन की राह में बिजली विभाग ने अटकाया रोड़ा : सदर अस्पताल परिसर में बनकर तैयार मातृ-शिशु सदन की राह में बिजली विभाग ने रोड़ा अटका दिया है। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने शुक्रवार को पूरे परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी को फीडबैक दिया। उसके बाद जिलाधिकारी सख्त हुए तथा बिजली विभाग की खोजबीन तेज हुई। यह तय हुआ कि एक सप्ताह के अंदर वहां पर सेवा शुरू होगी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी विधिवत शुरूआत की है। सिविल सर्जन बताया कि चरणवार यहां पर पुराने भवन से इलाज व्यवस्था को शिफ्ट किया जाएगा। उसके बाद पुराने भवन में सिटी स्कैन की सुविधा आम लोगों को मिलने लगेगी। मशीन वहां लगा दी गई है। निरीक्षण के समय एसीएमओ डॉ.विनय कुमार शर्मा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.सीएस प्रसाद मुख्य रूप से शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी