दशहरा में सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्ती Muzaffarpur News

डीजे पर रहेगा प्रतिबंध सौहार्द बिगाडऩे वालों पर होगी सख्ती। जिलाधिकारी ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के सुझाव पर अमल किया जाएगा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 01:37 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 01:37 PM (IST)
दशहरा में सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्ती Muzaffarpur News
दशहरा में सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्ती Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। दुर्गा पूजा को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाले पर सख्ती रहेगी, डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित  जिला शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष व एसएसपी मनोज कुमार ने शांति पूर्ण पर्व मानने में सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के सुझाव पर अमल किया जाएगा। हर-हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन संकल्पित है। विधि व्यवस्था का अनुश्रवण वे स्वयं कर रहे हैं। 

शांतिपूर्ण पूजा को यह निर्णय 

-  डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

- सभी पूजा समितियों को लाइसेंस की शर्तो का शत-प्रतिशत पालन करना होगा

- पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।  सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी।

- सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाले और अफवाह फैलाने वाले जेल जाएंगे। 

-प्रत्येक पूजा समिति कम से कम 10 वोलेंटियर उपलब्ध कराएंगे। इसके  पांच ट्रैफिक वोलेंटियर तथा 15 पुलिस पाठशाला के वोलेंटियर पंडाल के पास उपलब्ध होंगे। 

- पूजा पंडाल मेें बिजली कनेक्शन के साथ आग रोकने की व्यवस्था रहेगी।

इनकी रही भागीदारी 

नगर आयुक्त मनेश कुमार, मीणा,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार एवं पश्चिमी अनिल कुमार दास, चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापडिय़ा, बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक, पूर्व सीनेट सदस्य प्रो.शब्बीर अहमद, निगम पार्षद केपी पप्पू, अब्दुल मजीद, इरशाद हुसैन गुड्डू, रहमतुल्लाह उर्फ भोला, रेयाज अंसारी, तनवीर आलम, आनंद कुमार उर्फ सोनू सिंह आदि उपस्थित रहे। 

chat bot
आपका साथी