SMART CITY : मिथिला पेंटिंग से बदलेगी सरकारी भवनों की सूरत, सजेंगे पार्क

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत वॉल पेंटिंग पर खर्च होंगे 1.76 करोड़, बूडको के मुख्य अभियंता को स्वीकृति के लिए भेजा कंसल्टेंट द्वारा तैयार डीपीआर

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 27 Dec 2018 11:07 AM (IST) Updated:Thu, 27 Dec 2018 11:07 AM (IST)
SMART CITY : मिथिला पेंटिंग से बदलेगी सरकारी भवनों की सूरत, सजेंगे पार्क
SMART CITY : मिथिला पेंटिंग से बदलेगी सरकारी भवनों की सूरत, सजेंगे पार्क

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मधुबनी पेटिंग से स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया स्थित सरकारी भवनों की सूरत बदलेगी। साथ ही पार्कों को भी मधुबनी पेंटिंग से सजाया जाएगा। इस पर स्मार्ट सिटी कंपनी 1.76 करोड़ रुपये खर्च करेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी के कंसल्टेंट श्रेयी द्वार तैयार डीपीआर को स्वीकृति के लिए बूडको के मुख्य अभियंता को भेजा गया है। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह सीईओ संजय दूबे ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना में इसका प्रावधान किया गया है। तकनीकी स्वीकृति के लिए मुख्य अभियंता के पास डीपीआर भेजी गई। स्वीकृति मिलने के बाद चिन्हित सरकारी भवनों पर पेंटिंग का काम शुरू किया जाएगा।

चयनित स्थान जहां की दीवारों पर बनेगी मधुबनी पेटिंग

ओल्ड एवं न्यू सिविल कोर्ट, मुंसिफ कोर्ट, संयुक्त भवन, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, डीआईजी कार्यालय, एमआइटी, एमआईटी हॉस्टल, पीएचईडी स्टाफ क्वार्टर, पुलिस लाइन, रामेश्वर सिंह कॉलेज, पीडब्ल्यूडी आफिस, अंबेदकर प्राइमरी स्कूल सिकंदरपुर, डीआरसीसी सिकंदरपुर, गांधी स्मृति पुस्तकालय, सिटी पार्क, इंदिरा पार्क, जिला परिषद, भारत माता पार्क, समाहरणालय प्रवेश द्वार, पीएचईडी आफिस एवं शहीद खुदीराम बोस स्मारक। 

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत होने है कई कार्य

शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कई कार्य होने है। कई पार्क का निर्माण होगा। लक्ष्मी चौक के समीप वेंडिंग जोन भी बनेगा। अतिक्रमण की समस्या को भी दूर किया जाएगा। परियोजना के तहत सभी कार्य पूरे होने के बाद शहर का लुक ही बदल जाएगा। इसकी सुंदरता देखते ही बनेगी। इसको लेकर कई स्तर पर कवायद चल रही है।  

chat bot
आपका साथी