शातिर मयंक समेत सात को भेजा गया जेल

मुजफ्फरपुर । विशेष पुलिस टीम के हत्थे चढ़े शातिर मयंक समेत सात अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 01:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 01:17 PM (IST)
शातिर मयंक समेत सात को भेजा गया जेल
शातिर मयंक समेत सात को भेजा गया जेल

मुजफ्फरपुर । विशेष पुलिस टीम के हत्थे चढ़े शातिर मयंक समेत सात अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। इसमें फाइनेंस कंपनी के कर्मी से चार लाख लूट और मोतीपुर में हुए दो लूटकांड का भी बदमाश शामिल है। पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिले हैं। इनके पास से पुलिस को कई मोबाइल भी बरामद हुआ है। जिसका कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है, ताकि अन्य शातिरों के बारे में पता लगा। वहीं मयंक ठाकुर का पूर्वी चंपारण के कुख्यातों से संपर्क की बात सामने आने पर पुलिस की एक टीम उस दिशा में काम कर रही है। पुलिस सुत्रों की मानें तो मयंक का मोतिहारी जेल में बंद एक कुख्यात से भी अच्छा संपर्क है। वह अक्सर उससे मिलने भी जाता है। उसी के सहयोग से आ‌र्म्स तस्करी का भी धंधा करता है। मयंक के पिस्टल और कारबाइन के अलावा कई अत्याधुनिक हथियार होने की बात भी पुलिस को पता लगा है। उसके ठिकानों के बारे में भी जानकारी मिली है। इसी आधार पर विशेष टीम पूर्वी इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पूछताछ में पता लगा कि निलंबित होने के बाद ब्रजेश सिंह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पैसे की जरूरत पूरा करने को वह मयंक गिरोह से जुड़ा था और आपराधिक वारदात को अंजाम देने में उसका साथ देने लगा। मयंक के शराब माफिया से साठगांठ की भी पुलिस जांच कर रही है। वह चुन्नू ठाकुर का शगिर्द बताया गया है। चुन्नू शराब के धंधे से जुड़ा है। इसलिए पुलिस शंका जता रही कि मयंक भी शराब के धंधे में शामिल होगा। उसके पास से मिले मोबाइल में भी कई कुख्यात और सफेदपोशों के नंबर है। इन सभी का डिटेल्स खंगाला जा रहा है। साइबर एक्स्पर्ट की भी सहायता ली गई है।

chat bot
आपका साथी