अब बैंक में रखे अपने पैसे को जरूरत के अनुसार डाकघर के माध्यम से निकालना हुआ संभव, जानें पूरी प्रक्रिया

India Post Payments Bank ने शुरू की है एईपीएस सेवा। पिछले माह प्रमंडल को प्रदेश में मिला सर्वोच्च स्थान

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 09:39 AM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 09:39 AM (IST)
अब बैंक में रखे अपने पैसे को जरूरत के अनुसार डाकघर के माध्यम से निकालना हुआ संभव, जानें पूरी प्रक्रिया
अब बैंक में रखे अपने पैसे को जरूरत के अनुसार डाकघर के माध्यम से निकालना हुआ संभव, जानें पूरी प्रक्रिया

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लॉकडाउन की अवधि में बैंकों से पैसा निकालना आमजन के लिए बड़ी समस्या हो गई है। इसी को देखते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) की शुरूआत की है। इसके तहत लोग बैंक में रखे पैसे को डाकघर के माध्यम से निकाल सकते हैं।

पूरे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान

प्रवर डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि सभी सेवाओं के साथ इस कार्य को भी तरजीह दी जा रही है। मुजफ्फरपुर प्रमंडल के सभी सीबीएस उप डाकघर और उनके अधीनस्थ सभी शाखा डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध है। पिछले माह कुल 7.25 करोड़ रुपये का भुगतान एईपीएस (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) से किया गया है। इस तरह प्रमंडल ने एईपीएस के कार्य में पूरे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया

प्रवर डाक अधीक्षक ने बताया कि डाकघर के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लगातार सुझाव भी दिए जा रहे हैं। आमजनों को सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पूरे प्रमंडल में प्राप्त पत्रों और पार्सलों का वितरण समय से करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। साथ ही बुक हो रहे आर्टिकल्स भी यथासंभव प्रेषित किए जा रहे हैं। लॉकडाउन की अवधि में सेवाओं में किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए प्रमंडलीय स्तर पर कंट्रोल रूम भी लगातार कार्य कर रहा है। डाक विभाग की ओर से दी जा रही आवश्यक सेवाओं के लिए लोग कंट्रोल रूम (दूरभाष सं.0621-2285522) से संपर्क कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी