पांच एकड़ में लगे मक्का की बाली मे दाना नहीं, किसान मायूस Muzaffarpur News

60 हजार रुपये वार्षिक लीज पर जमीन लेकर की थी मक्का की खेती। महाजन से कर्ज लेकर की थी मक्का की फसल अब इसे चुकाने को परिवार के लोग परेशान।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 04:53 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 04:53 PM (IST)
पांच एकड़ में लगे मक्का की बाली मे दाना नहीं, किसान मायूस Muzaffarpur News
पांच एकड़ में लगे मक्का की बाली मे दाना नहीं, किसान मायूस Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पारू प्रखंड के चैनपुर चिउटाहा गांव मे पांच एकड़ जमीन सालाना साठ हजार रुपये की लीज पर लेकर मक्का की खेती करने वाले किसान में मायूसी है। कारण, अब तक मक्का की बाली मे दाना नही आया है। किसान व गौरा गांव निवासी हीरामन राय ने चोचाही छपरा गांव के रंजीत कुमार सिंह से पांच एकङ़ जमीन लीज पर लेकर पहले तंबाकू की खेती की।

 ओलावृष्टि ने अरमानों पर पानी फेर दिया। इसमें चार लाख रुपये के हुए नुकसान से अभी उबरे भी नहीं थे कि एक सीड्स कंपनी के सुझाव पर मौसम के मुताबिक मक्का की फसल लगाई। बाली मे दाना नही आने से उनके घर में मातम सा पसरा है। उन्होंने बताया कि तंबाकू की खेती के लिए महाजन से कर्ज लिया था। ओलावृष्टि ने सब बर्बाद कर दिया। पुन: मक्का की फसल लगाई।

 इसमे 85 हजार रुपये खर्च कर पौधे को तैयार किया। भुट्टा को बेचने के लिए कटाई शुरू की तो देखा बाली मे दाना ही नहीं है। इससे उनके घर मे मातम सा पसरा है। परिवार के लोग महाजन से लिए कर्ज को चुकाने की चिंता में अन्न का दाना तक छोड़ दिया है।

chat bot
आपका साथी