मुजफ्फरपुर में सैप जवान की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित लाेगों ने किया हंगामा

सेना के रिटायर्ड होने के बाद भभुआ जिले में कार्यरत, घर से बुलाकर की गई हत्या, शराब धंधेबाजों पर आरोप, नगर डीएसपी ने पहुंचकर की छानबीन।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 01:22 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 01:22 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में सैप जवान की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित लाेगों ने किया हंगामा
मुजफ्फरपुर में सैप जवान की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित लाेगों ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के द्रोणपुर झपहां गांव के सैप जवान ब्रजभूषण ठाकुर की पीट-पीटकर अधमरे हालत में छोड़कर आरोपित भाग निकले। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना से उग्र होकर लोगों ने बुधवार को हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। हंगामा करने की सूचना मिलने पर नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन और अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन किए। उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। नगर डीएसपी ने बताया कि दो लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    आरोपितों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। बताया गया गया ब्रजभूषण सेना के रिटायर्ड होने के बाद भभुआ जिले में सैप जवान की नौकरी करते थे। फिलहाल में वे छुट्टी लेकर घर आए थे। इसी दौरान नामजद आरोपितों ने मंगलवार को उन्हें घर से किसी काम की बात बोलकर बुलाया था। रास्ते में घेरकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मरा हुआ समझकर फेंक दिया। मृतक के परिजन और आसपास के लोग घटना को अंजाम देने का आरोप शराब माफियाओं पर लगा रहे हैं। पुलिस इस बिंदु पर छानबीन कर रही है।

    कहा गया कि पुलिस का मुखबिर बताकर मारपीट कर हत्या कर दी गई है। हालांकि, नगर डीएसपी ने कहा कि अभी कुछ भी कहना अतिश्योक्ति होगी। जांच होने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा। इधर, घटना के बाद नामजद आरोपितों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपित इलाके से फरार बताए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी