मोतिहारी में चोर होने के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानें कैसे हुई यह घटना

मोतिहारी के कुशवाहा छात्रावास में घुसने पर छात्रों ने रस्सी से बांध कर की थी पिटाई। युवक का शव बरामद जांच में जुटी पुलिस।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 11:13 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 08:55 PM (IST)
मोतिहारी में चोर होने के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानें कैसे हुई यह घटना
मोतिहारी में चोर होने के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानें कैसे हुई यह घटना

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। मोतिहारी शहर के बलुआ गोपालपुर स्थित कुशवाहा छात्रावास से मंगलवार को एक युवक का शव मिला। इसकी सूचना से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान शहर के मिस्कौट मोहल्ला निवासी कन्हैया कुमार के रूप में हुई। बताया गया कि चोर के संदेह में उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शïव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया। 

चोरी के नीयत से पहुंचा कुशवाहा छात्रावास

बताया गया कि युवक चोरी की नीयत से सुबह तीन-चार बजे कुशवाहा छात्रावास पहुंचा था। कुत्तों के भौंकने पर छात्रावास के छात्रों की नींद खुली। उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया और जमकर पिटाई की। इससे मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवक नशा का सेवन करता था। वह चोरी करने के लिए पहुंचा था। 

छात्रों ने यह बताया

घटना की बाबत छात्रावास के छात्र रधुनाथपुर मझरिया गांव निवासी मनीष कुमार सिंह ने पुलिस को आवेदन दिया। बताया कि अलस्सुबह कुत्ता के भौंकने पर नींद खुली। इसके बाद सभी छात्र कमरे से बाहर निकले। देखा कि एक युवक भागते आया व पेड़ के पास गिर पड़ा। उसके हाथ -पैर में चोट लगी थी। खून बह रहा था। मुंह पर पानी का छींटा मारा गया। इसी दौरान मौत हो गई।

पोस्‍टमार्टम में मौत के कारणों का चलेगा पता

सूचना पर नगर थाना की पुलिस शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाई। अपर पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चलेगा। इसके बाद कार्रवाई होगी। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। कन्हैया पिछले 15 वर्षों से नशे का आदी था। वह घर से अलग रहता था। उसके भाई का कहना था कि अधिक नशा सेवन के कारण मौत हुई। 

chat bot
आपका साथी