मुजफ्फरपुर में इस वजह से एक युवक को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया, अस्पताल ले जाते समय मौत

एक सप्ताह पूर्व मछली को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ था विवाद। घटना की सूचना पर दारोगा सुनील कुमार ने घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला सपष्ट हो जाने की उम्मीद।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 09:01 AM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 09:01 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में इस वजह से एक युवक को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया, अस्पताल ले जाते समय मौत
चिंताजनक स्थिति में इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पारू के देवरिया थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर बौरा टोला गांव में एक युवक की मौत संदेहास्पद अवस्था में रविवार को हो गई। वहीं, स्वजनों ने शराब में जहर देकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए गांव के दो युवकों के खिलाफ आवेदन दिया है। घटना की सूचना पर दारोगा सुनील कुमार ने घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतक मंजय कुमार (35) के पिता योगेंद्र भगत ने बताया कि गांव के राजू सिंह और सुरेंद्र भगत बाइक पर बैठा शनिवार की संध्या कहीं ले गया। फिर 11 बजे रात में नशे की हालत में घर पर छोड़ गया। सुबह स्वजनों ने मुंह से गाउज निकलते बेहोशी की हालत में देखा तो आनन फानन में पारू पीएचसी ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। 

साजिश के तहत दिया घटना को अंजाम

थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया कि मृतक व आरोपितों के बीच मछली व पोखर का विवाद चल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला सपष्ट हो जाएगा। स्वजनों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि पूर्व में मछली विवाद हुआ था और सुरेंद्र भगत ने थाने में फर्जी तरीक़े से आवेदन दिया था और उसके बाद बुढ़ानपुर गांव के राजू सिंह साजिश के तहत मंजय को अपने बाइक से कहीं ले गया और देर रात घर पर छोड़ गया, तब तक परिवार के लोग सो गए थे। सुबह चिंताजनक स्थिति में इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। 

chat bot
आपका साथी