Electricity Supply in Muzaffarpur : एसकेएमसीएच इलाके में आज आठ घंटे बंद रहेगी बिजली, अपने इलाके का हाल जानिए

सिकंदरपुर एरिया में प्रभात जर्दा फैक्ट्री रोड में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक अघोरिया बाजार चौक शाखा क्षेत्र में बीके राय गली में आपूर्ति बाधित रहेगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 06 Mar 2020 09:20 AM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2020 09:20 AM (IST)
Electricity Supply in Muzaffarpur : एसकेएमसीएच इलाके में आज आठ घंटे बंद रहेगी बिजली, अपने इलाके का हाल जानिए
Electricity Supply in Muzaffarpur : एसकेएमसीएच इलाके में आज आठ घंटे बंद रहेगी बिजली, अपने इलाके का हाल जानिए

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन में तार बदलने हेतु शुक्रवार को सुबह 10 से शाम छठ बजे तक सभी फीडरों की बिजली बंद रहेगी। सिकंदरपुर एरिया में प्रभात जर्दा फैक्ट्री रोड में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, अघोरिया बाजार चौक शाखा क्षेत्र में बीके राय गली, अघोरिया बाजार चौक सहित अन्य इलाकों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, नयाटोला इलाके में काजीमोहम्मदपुर थाना से लेकर कलमबाग चौक तक की बिजली सुबह 9 से शाम पांच बजे तक, चंदवारा इलाके में मालीघाट से लेकर बीएमपी छह, न्यू दुर्गापूरी कॉलोनी तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, मिस्कॉट पावर सब स्टेशन क्षेत्र में धोबी गली, पानी टंकी चौक, जिला स्कूल, बेला पावर स्टेशन इलाके में दास कॉलोनी इलाके में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, रामदयालु प्रशाखा में टाउन-1 फीडर में बाबा साहेब शेरपुर डीटीआर की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।

बिल सुबह नौ से तीन बजे तक होगा जमा

होली पर्व देखते हुए विद्युत विभाग के पश्चिमी डिविजन में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए खास प्रबंध किया गया है। उक्त डिविजन में उपभोक्ता अब सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक बिजली बिल जमा कर सकते हैं। विद्युत एसडीओ पश्चिमी सुजीत कुमार ने बताया कि पहले सुबह 10 से ढाई बजे तक काउंटर चलता था, अब सुबह नौ से तीन बजे तक कर दिया गया है। इससे लोगों को बिजली बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी।  

chat bot
आपका साथी