Bihar Assembly Election: संविदा कर्मियों की विस चुनाव में लगेगी डयूटी, तैयार किया जा रहा डाटा

Bihar Assembly Election 2020 अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को जारी किया पत्र। योग के निर्देश पर जिले में भी संविदा कर्मियों की बनाई जा रही सूची।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 03:25 PM (IST)
Bihar Assembly Election: संविदा कर्मियों की विस चुनाव में लगेगी डयूटी, तैयार किया जा रहा डाटा
Bihar Assembly Election: संविदा कर्मियों की विस चुनाव में लगेगी डयूटी, तैयार किया जा रहा डाटा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। विधानसभा चुनाव में इस बार संविदा पर बहाल कर्मियों की डयूटी लगेगी। इसके लिए इनका डाटा तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि पहली बार चुनाव में संविदा पर बहाल कर्मियों की डयूटी लगाई जा रही है। आयोग के निर्देश के बाद जिले में भी संविदा पर बहाल कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। मामले को लेकर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र जारी किया है। कहा गया है कि संविदा पर बहाल कर्मियों की मतदान कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त करने के प्रस्ताव पर इस शर्तों के साथ सहमति गई है कि किसी भी परिस्थिति में संविदा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी अथवा माइक्रो प्रेक्षक के रूप में नहीं की होगी।

 इन सभी दायित्वों को छोड़कर मतदान केंद्रों के अन्य कार्यों में लगाए जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा कि इस बार कोरोना काल की वजह से जिले में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ जाएगी। इसलिए अधिक कर्मियों की आवश्यकता होगी। जिसके मद्देनजर संविदा कर्मियों की डयूटी लगेगी। कहा गया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मी चुनाव डयूटी पर लगाए जाते हैं। इसके अनुसार करीब नौ हजार कर्मियों की आवश्यकता होगी। 

 जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व से जिले में 3225 मतदान केंद्र थे। लेकिन आयोग के निर्देश के अनुसार जहां एक हजार से अधिक मतदाता है उन बूथों पर सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके तहत जिले में 1469 सहायक मतदान केंद्र बढ़ जाएंगे। कहा कि इन सभी के बारे में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गत दिनों बैठक कर अवगत भी कराया जा चुका है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान संक्रमण से बचाव को लेकर निर्धारित मापदंड का पूरी तरह से अनुपालन कराया जाएगा। जिसके तहत मास्क का इस्तेमाल व शारीरिक दूरी बनाकर वोट डाले जाएंगे। सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी