डांसर आफ द इयर इंडिया के फाइनल में पहुंचा चंपारण का धीरज

मुजफ्फरपुर। पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज निवासी धीरज को डां¨सग और ए¨क्टग की दुनिया में अपना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Mar 2018 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 28 Mar 2018 05:16 PM (IST)
डांसर आफ द इयर इंडिया के फाइनल में पहुंचा चंपारण का धीरज
डांसर आफ द इयर इंडिया के फाइनल में पहुंचा चंपारण का धीरज

मुजफ्फरपुर। पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज निवासी धीरज को डां¨सग और ए¨क्टग की दुनिया में अपना कदम जमाने का सुनहरा मौका मिला है। युवा डासंर धीरज को डांसर आफ द इयर इंडिया के फाइनल जगह मिली है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डां¨सग प्रतियोगिता में नरकटियागंज के हरदिया निवासी अशोक मिश्रा के पुत्र धीरज मिश्रा ने अपनी जगह 300 प्रतिभागियों में से टाप 15 में बनाई है। डांसर आफ द इयर इंडिया के प्रतियोगिता का आडिशन गत वर्ष नवंबर में हाजीपुर में हुआ था। आडिशन के बाद मेधा महाआडिशन में भी धीरज चुना गया। अब आगामी अप्रैल माह में आयोजित फाइनल मुकाबले में जगह बनाकर धीरज ने यह साबित कर दिया है कि सच्ची लगन और कठिन परिश्रम से वह सबकुछ हासिल किया जा सकता है, जिसकी चाह हो। दसवीं का छात्र रहे धीरज का सपना ए¨क्टग की दुनिया में पहचान बनाना है। धीरज बताते हैं कि एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने वाले इस कलाकार के लिए क्षेत्र में आगे बढ़ना काफी मुश्किलों सा प्रतीत होता था, मगर ²ढ़ इच्छाशक्ति के बल पर वे यहां तक पहुंच सके हैं। इससे पहले भी कई छोटे बड़े डां¨सग के आयोजनों मे धीरज पुरस्कृत हो चुके हैं। यहां बता दें कि डांसर आफ द इयर इंडिया कंपटीशन का आयोजन निराला हब प्रा.लि. के आर्गनाइजर नीरज निराला द्वारा किया जा रहा है, जिसमें मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया बतौर निर्णायक के रूप में हैं। प्रतियोगिता के फाइनल में दिल्ली, आगरा, देहरादून, सासाराम आदि कई शहरों से 15 प्रतिभागी चुने गए हैं। इसमें धीरज चंपारण से अकेला है। अब लोगों की नजरें धीरज के फाइनल में चुने जाने पर लगी है।

chat bot
आपका साथी