टीका के रिएक्शन से तो नहीं हुई मौत

मिजिल्स व जेई का टीका दिए जाने के बाद औराई के पटोरी गांव में दो बच्चों की मौत व कई की तबीयत बिगड़ने को लेकर कई कारण हो सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 May 2017 02:01 AM (IST) Updated:Sun, 07 May 2017 02:01 AM (IST)
टीका के रिएक्शन से तो नहीं हुई मौत
टीका के रिएक्शन से तो नहीं हुई मौत

मुजफ्फरपुर । मिजिल्स व जेई का टीका दिए जाने के बाद औराई के पटोरी गांव में दो बच्चों की मौत व कई की तबीयत बिगड़ने को लेकर कई कारण हो सकते हैं। आशंका यह भी जताई जा रही कि टीका के मल्टीडोज होने के कारण उसे डिसॉल्व करने के बाद रखा जाता है। इसमें बच्चों के आने तक रखा जाता है। अधिक तापमान को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही कि कहीं इसका तो असर नहीं हुआ। घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे डीएम धर्मेद्र सिंह ने टीके को लेकर चिकित्सकों से बात की। इसमें विशेषज्ञों ने बताया कि मिजिल्स के टीके में टॉक्सीन होता है। यह दस प्रतिशत बच्चों के लिए घातक हो सकता है। वैसे बच्चे जो कुपोषित या किसी दूसरी बीमारी से पीड़ित हो। मगर, इस मामले में सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। मगर, टीका के रिएक्शन को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे।

chat bot
आपका साथी