लूट में असफल रहे अपराधियों ने कैश कलेक्शन कर्मी को मारी गोली, घायल

दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम सीसीटीवी में कैद। ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी के दफ्तर से कैश लेकर कर्मी जा रहा था बैंक।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 01:47 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 01:47 PM (IST)
लूट में असफल रहे अपराधियों ने कैश कलेक्शन कर्मी को मारी गोली, घायल
लूट में असफल रहे अपराधियों ने कैश कलेक्शन कर्मी को मारी गोली, घायल
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज में दिनदहाड़े सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने कैश कलेक्शन कर्मी को लूट के दौरान गोली मार दी। एक गोली कर्मी जयशंकर सिंह के दाहिने पैर में लगी। उनके पास बैग में कलेक्शन के दो लाख बारह हजार छह सौ तीन रुपये कैश थे। कर्मी ने हौसला दिखाते बैग को आरा मिल में फेंक दिया और शोर मचाने लगा।
 शोर सुनकर मिल में काम कर रहे मजदूर बांस और लाठी लेकर दौड़े। इसे देख अपराधी बाइक से बीबीगंज मेन रोड की तरफ भाग निकले। इससे कैश लूटने से बच गया। घायल कर्मी को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर नगर डीएसपी और सदर थानेदार सुनील कुमार रजक मौके पर पहुंचे।
 घटनास्थल के समीप एक हार्डवेयर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इसमें सफेद रंग की अपाचे से तीन अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने का दृश्य कैद है। फुटेज को आसपास के कई जिलों के थाना को भेजकर अलर्ट करा दिया गया है। एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि जिला पुलिस की एक टीम अपराधियों के पीछे लगी है।
दिखाई हिम्मत तो बच गया कैश

माधोपुर के जयशंकर लगभग ढ़ाई साल से कैश कलेक्शन कर्मी का काम करते हैं। सोमवार को बीबीगंज स्थित एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के दफ्तर से करीब 10:25 बजे कैश कलेक्शन कर बाइक से क्लब रोड स्थित एसबीआइ की शाखा में जमा करने जा रहे थे। दफ्तर से निकलते ही बाइक सवार अपराधियों ने पीछा करना शुरू कर दिया। पीछे से बाइक में ठोकर मारकर कर्मी को गिरा दिया। दो अपराधी उतरे और रुपये से भरे बैग को छीनने का प्रयास करने लगे। वह बैग लेकर चिल्लाते हुए भागने लगे। अपराधियों ने बाइक से पीछा किया और पैर में गोली मार दी। उसने हिम्मत दिखाते हुए बैग को मिल में फेंक दिया और शोर मचाते हुए वहीं सड़क पर गिर गया। मजदूरों के बाहर निकलने पर अपराधी भाग निकले।
chat bot
आपका साथी