चुनाव आचार संहिता हटते ही बनेंगी शहर की 11 सड़कें, जाम से मुक्ति की राह होगी आसान

सिकंदरपुर चौक से लक्ष्मी चौक व सिकंदरपुर स्टेडियम से करबला तक बनेगी सड़क। 10 करोड़ 45 लाख 11 हजार रुपये सिर्फ एक सड़क पर खर्च।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 11:09 AM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 11:09 AM (IST)
चुनाव आचार संहिता हटते ही बनेंगी शहर की 11 सड़कें, जाम से मुक्ति की राह होगी आसान
चुनाव आचार संहिता हटते ही बनेंगी शहर की 11 सड़कें, जाम से मुक्ति की राह होगी आसान

मुजफ्फरपुर, [मुकेश कुमार 'अमन']। अब तो रिजल्ट भी हो गया। 26 मई को आदर्श चुनाव आचार संहिता की बंदिशें भी खत्म हो रही हैं। इसी के इंतजार में शहर की 11 सड़कों का निर्माण कार्य लटका है। ये सड़कें एकबार बन गई तो स्मार्ट सिटी को पंख लगता हुआ दिखाई देगा। शहरी ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर आएगी और लोगों को रोजाना की जाम से हद तक मुक्ति मिल सकेगी। पथ प्रमंडल संख्या-1 ने सिकंदरपुर चौक से लक्ष्मी चौक तक वाली सड़क नगर निगम से अपने अधीन ले ली है।

  2.62 किलोमीटर लंबी इस सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूती होगी। कर्बला से सिकंदरपुर स्टेडियम तक 600 मीटर लिंक रोड भी बनेगी। इसके लिए आचार संहिता खत्म होते ही टेंडर हो जाएगा। 10 करोड़ 45 लाख 11 हजार रुपये का टेंडर प्रस्तावित है।

इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण

चांदनी चौक से बखरी पथ, सिकंदरपुर चौक से लक्ष्मी चौक एवं सिकंदरपुर स्टेडियम से करबला चौक पथ, लक्ष्मी चौक भाया पुलिस लाइन से दादर चौक तक का पथ, सरैयागंज टावर से लेप्रोसी मिशन चौक भाया हाथी चौक-कल्याणी चौक पथ, मिठनपुरा चौक से लाल कोठी चौक भाया पानी टंकी पथ, मुजफ्फरपुर-पूसा पथ, मुजफ्फरपुर-पुरानी मोतिहारी रोड, दीघरा बटलर पथ, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर पथ एवं माड़ीपुर-डीएम आवास पथ।

नए सिरे से एक्शन प्लान बनाकर भेजा गया विभाग को

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नए सिरे से इन सड़कों का एक्शन प्लान बना है। 11 सड़कों के चौड़ीकरण से शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की यह कवायद कहां तक कामयाब होती है यह तो वक्त ही बताएगा। इतना तो सही है कि संकीर्ण सड़कें ही जाम की बड़ी वजह हैं। यहीं सोचकर पूर्ववर्ती डीएम मो. सोहैल ने ही इन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को लिखा था। 2018-19 की कार्ययोजना में ये सड़कें शामिल की जा चुकी हैं। इसमें कई सड़कों की तकनीकी स्वीकृति विभाग ने पहले ही दे रखी है।

बैरिया बस स्टैंड से मुख्य मार्केट सरैयागंज टावर तक नो प्रॉब्लम

सिकंदरपुर चौक से लक्ष्मी चौक व सिकंदरपुर स्टेडियम से करबला तक सड़क बन जाने से शहर के बड़े हिस्से को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। ये सड़क सिकंदरपुर, रानीसती मंदिर होते हुए स्टेडियम मरीन ड्राइव और लक्ष्मी चौक तक आएगी। बैरिया बस स्टैंड से मुख्य मार्केट सरैयागंज टावर तक आवागमन सहूलियतभरा हो जाएगा। शहर के प्रमुख बाजार सरैयागंज, कल्याणी, मोतीझील, मिठनपुरा, लक्ष्मी चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार चौक को जोडऩे वाली सड़कें भी चौड़ी होंगी।

  इन सड़कों के चौड़ीकरण से शहर में इंट्री के दौरान जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस बावत पथ प्रमंडल संख्या-1 कार्यपालक अभियंता ई. अरूण कुमार सिंह ने कहा कि सिकंदरपुर चौक से लक्ष्मी चौक तक वाली सड़क का तकनीकी बीड हो चुका है। आचार संहिता की बंदिश खत्म होने के साथ वित्तीय बीड खुलेगा। फिर स्वीकृति लेकर आगे का काम प्रारंभ हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी