सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने से पहले बरतें सावधानी, पुलिस कर रहीं निगरानी

अगर आप सोशल मीडिया पर किसी के पोस्ट पर कुछ भी कमेंट करने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। कहीं आपकी छोटी सी भूल बड़ी मुसीबत बनकर सामने न आ जाए। पुलिस महकमे ने सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने और बेवजह विधि व्यवस्था को लेकर समस्या उत्पन्न करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 03:00 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 03:45 PM (IST)
सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने से पहले बरतें सावधानी, पुलिस कर 
रहीं निगरानी
सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने से पहले बरतें सावधानी, पुलिस कर रहीं निगरानी

मुजफ्फरपुर। अगर आप सोशल मीडिया पर किसी के पोस्ट पर कुछ भी कमेंट करने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। कहीं आपकी छोटी सी भूल बड़ी मुसीबत बनकर सामने न आ जाए। पुलिस महकमे ने सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने और बेवजह विधि व्यवस्था को लेकर समस्या उत्पन्न करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। पुलिस का सेनानी ग्रुप काम करने लगा। इस ग्रुप में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पत्रकारों और समाज के जागरूक लोगों को जोड़ा गया है। यदि फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर या फिर किसी अन्य सोशल साइट पर कोई भी अभद्र टिप्पणी हुई और सेनानी ग्रुप के किसी सदस्य की नजर पड़ गई तो फिर मामले में कार्रवाई तय है। एसपी स्वयं सभी सेनानी ग्रुपों की मानीट¨रग करेंगे। इसके साथ थानाध्यक्ष भी प्रतिदिन का फीडबैक देखेंगे। यदि किसी पोस्ट पर आपत्ति हुई तो फिर कार्रवाई तय है। इन दिनों सोशल साइटों पर जन प्रतिनिधि, अभिनेता, अधिकारी व समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का प्रचलन बढ़ा है। बेरोकटोक टिप्पणी बढ़ने से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा बढ़ गया है। अब ऐसा नहीं होगा कारण कि पुलिस द्वारा संचालित इस ग्रुप में सभी समुदाय के लोग जुड़े हुए हैं। थानास्तर पर ग्रुप तैयार हुआ है। अब पुलिस की नजर 24 घंटे सोशल मीडिया पर रहेगी। बगहा के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस जिले के सभी थानों में इस ग्रुप को चालू करने का आदेश दे दिया गया है। जिसमें थानावार लोगों को जोड़ा जा रहा है। इस ग्रुप का मुख्य उददेश्य है कि क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस तक पहुंच सके और वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके जिनके द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी