Move to Jagran APP

Bihar Politics: तेजस्वी ने नीतीश को फिर दिया बड़ा झटका! इस कद्दावर नेता ने सैकड़ों समर्थकों संग JDU से दिया इस्तीफा

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है। पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान के पहले बिजेन्द्र यादव का अचानक जदयू से इस्तीफा अहम माना जा रहा है। ऐसी संभावना है कि वह तेजस्वी और राहुल गांधी की रैली में मंच पर दिख सकते हैं।

By Deepak Singh Edited By: Mohit Tripathi Published: Sun, 26 May 2024 05:13 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 05:13 PM (IST)
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, आरा। पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सातवें चरण के चुनाव से पहले आरा में बड़ा दांव खेल दिया है। संदेश के पूर्व विधायक और जदयू नेता विजेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ जनता दल यू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।

रविवार को प्रेस वार्ता कर पार्टी से मोहभंग होने और इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। हालांकि, जब वे पार्टी छोड़ने की घोषणा कर रहे थे, तभी पटना से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनके छह साल के लिए पार्टी से निष्कासन का पत्र जारी कर दिया।

सातवें चरण के लोकसभा चुनाव मतदान के पहले बिजेन्द्र यादव का अचानक जदयू से इस्तीफा अहम माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद एनडीए के कार्यक्रमों में वे काफी सक्रिय रह रहे थे।

ऐसी संभावना है कि सोमवार को आरा में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की संयुक्त सभा में वे राजद का दामन थाम सकते हैं। इस बार में पूछे जाने पर उन्होंने इससे इनकार नहीं किया और बोले कि अभी कुछ और लोग पार्टी छोड़ने वाले हैं।

(पार्टी नेताओं के साथ जदयू से इस्तीफा देने की घोषणा करते पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव)

विजेन्द्र यादव इससे पूर्व करीब तीन दशक से भी अधिक समय तक राजद से जुड़े रहे थे। जुलाई 2020 में वे जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नीरज कुमार के समक्ष जदयू की सदस्यता ली थी।

पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर संदेश से चुनाव भी लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इधर, पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव ने जदयू पर पार्टी नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है।

(साल 2020 की तस्वीर जब जदयू की सदस्यता ली थी:फाइल फोटो)

क्या बतायी इस्तीफा की वजह

जदयू में अब कोई नियम और सिद्धांत नहीं रह गया है। पार्टी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री विजय चौधरी और मंत्री विजेन्द्र यादव से उन्हें कोई शिकायत नहीं है, लेकिन पार्टी से जुड़े अन्य प्रदेश नेता बेलगाम हो गए हैं।

पार्टी से जुड़े मंत्री के ही पुत्र और पुत्री अलग-अलग दलों से लड़ रहे हैं। जिस दल के साथ (भाजपा) गठबंधन है, वहां नेताओं और कार्यकर्ताओं का कोई मान-सम्मान नहीं है। गठबंधन से जुड़े नेताओं को मंच पर जगह तक नहीं दी जा रही है। जिससे काफी नाराजगी है।

इन्होंने भी दिया इस्तीफा

प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वालों में मुख्य रूप से संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, शशि कुशवाहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष उदवंतनगर, मो. महमुद अंसारी जदयू प्रखंड अध्यक्ष संदेश, सुशील कुशवाहा प्रदेश महासचिव किसान प्रकोष्ठ, उमेश सिंह कुशवाहा महासचिव किसान प्रकोष्ठ, भोला गोड़ जिलापाध्यक्ष जदयू, जयशंकर प्रसाद जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ, कमलेश मिश्रा जिला अध्यक्ष तकनीकी प्रकोष्ठ शामिल हैं।

इसके अलावा, अजय कुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज, यादव राम सकल सिंह भोजपुरिया प्रदेश उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, जयंत यादव प्रदेश महासचिव, कमल किशोर यादव प्रदेश महासचिव किसान प्रकोष्ठ, मनू राठौर प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति, रौशन कुशवाहा पैक्स अध्यक्ष, रौशन महतो पैक्स अध्यक्ष, राहुल सिंह, नागेंद्र कुमार पंचायत अध्यक्ष,अनिल कुमार पंचायत अध्यक्ष, राहुल चन्दवंशी पंचायत अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'PoK हमारा, हम उसे लेकर रहेंगे' बिहार में अमित शाह की हुंकार, कहा- एटम बम से नहीं डरते

Tejashwi Yadav : PM मोदी के बयान को लेकर बिहार में मची सियासी खलबली, तेजस्वी ने लिखा पत्र; कहा- धमकियां देकर...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.