मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में कल से मैदान में उतरेंगे प्रत्याशी

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार से शुरू हो जाएगा नामांकन। छह ने खरीदी नाजिर रसीद पांचवें चरण के लिए छह मई को मतदान।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 05:20 PM (IST)
मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में कल से मैदान में उतरेंगे प्रत्याशी
मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में कल से मैदान में उतरेंगे प्रत्याशी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार से प्रत्याशी मैदान में उतरने लगेंगे। छह मई को होने वाले पांचवें चरण के चुनाव के लिए कल अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मुजफ्फरपुर लोकसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी व अपर समाहर्ता राजेश कुमार के कक्ष में नामांकन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने इसके लिए कोषांगों का गठन कर दिया है। वहीं निर्वाची पदाधिकारी के सहयोग के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। सोमवार तक छह लोगों ने नाजिर रसीद खरीदी है।

वारंटियों को दबोचने के लिए तैनात रहेगी टीम

नामांकन के दौरान मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। उनके पास वारंटियों व भगोड़े अपराधियों की सूची भी रहेगी। नामांकन के बाद ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समाहरणालय परिसर में नहीं होगा वाहनों का प्रवेश

 नामांकन अवधि में समाहरणालय परिसर में किसी तरह के वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। इसके लिए भी बलों की तैनाती की जा रही है।  

chat bot
आपका साथी