परिवार नियोजन को नहीं लगेगा शिविर

बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर अब बीते दिनों की बात होगी।

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 02:21 AM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 02:21 AM (IST)
परिवार नियोजन को नहीं लगेगा शिविर

मुजफ्फरपुर। बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर अब बीते दिनों की बात होगी। शिविर पूरी तरह से बंद हो जाएगा। परिवार नियोजन कार्यशाला में नए मिशन को सफल बनाने की रणनीति बनी। इसमें सिविल सर्जन डॉ.ललिता सिंह, एसीएमओ डॉ.सुधा श्रीवास्तव सहित सभी पीएचसी के प्रभारी, प्रबंधक व सदर अस्पताल के कर्मी मौजूद थे। बंध्याकरण ऑपरेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी पीएचसी स्तर पर इसकी संख्या बढ़ेगी। ऑपरेशन से पहले पूरे इलाके में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मिले। पुरुष नसबंदी अभियान में तेजी आए, इसके लिए आशा जागरूक करेंगी।

बंध्याकरण ऑपरेशन के सात दिन के अंदर मौत पर दो लाख और 8 से 30 दिन पर मौत पर पचास हजार मुआवजा मिलेगा। बंध्याकरण के बाद यदि गर्भ ठहरता है तो 30 हजार और ऑपरेशन के चार महीने तक परेशानी हुई तो 25 हजार का मुआवजा पीड़ित को मिलेगा।

chat bot
आपका साथी