BRA Bihar University में पीएचडी कोर्सवर्क का नोटिफिकेशन जारी, 10 सितंबर से होगा शुरू

PhD coursework in BRA Bihar University जूम एप के माध्यम से कक्षा का होगा संचालन विद्यार्थियों के लिए जुडऩा अनिवार्य शुरू में विभागीय शिक्षक ही करेंगे संचालन।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 09:39 PM (IST)
BRA Bihar University में पीएचडी कोर्सवर्क का नोटिफिकेशन जारी, 10 सितंबर से होगा शुरू
BRA Bihar University में पीएचडी कोर्सवर्क का नोटिफिकेशन जारी, 10 सितंबर से होगा शुरू

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्सवर्क 10 सितंबर से ऑनलाइन शुरू होगा। विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई। सभी पीजी विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा का संचालन करने निर्देश जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि सभी कोर्सवर्क ऑनलाइन शुरू कराने को लेकर कुलपति ने मंजूरी दे दी है। सभी विभागाध्यक्ष विद्यार्थियों को इसकी सूचना देकर उन्हें हर हाल में कोर्सवर्क में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सूचना दें।

 पीजी हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार राय ने बताया कि अभी कोर्सवर्क को विभागीय शिक्षकों के माध्यम से ही संचालित किया जाएगा। विद्यार्थियों को सूचना दी जा रही है कि वे ऑनलाइन कक्षा में शामिल होकर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। साथ ही जब विशेषज्ञों की कक्षा की जरूरत होगी व स्थिति सामान्य होने पर ऑफलाइन या ऑनलाइन ही उन्हें कक्षा से जोड़ा जाएगा। विद्यार्थियों को इसकी सूचना पहले दी जाएगी। 

नेटवर्क की समस्या लगा सकती है ग्रहण  

अधिकतर विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश से आते हैं और वहां नेटवर्क और इंटरनेट की समस्या बराबर रहती है। ऐसे में ऑनलाइन कोर्सवर्क विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ा सकती है। ऑनलाइन कक्षाओं में अक्सर आवाज नहीं आने और बीच में इंटरनेट स्लो होने के कारण परेशानी आती रहती है। वहीं अन्य विभागाध्यक्षों ने कहा कि बैठने से अच्छा है कि पहल की जाए। परेशानी आने पर विकल्प के बारे में सोचा जाएगा। 

chat bot
आपका साथी