मुजफ्फरपुर की किशोरी को इस वजह से सता रहा बदनाम होने का डर, परेशानी से बचने के लिए उसने उठाया यह कदम

मुजफ्फरपुर में एक किशोरी का किसी ने फोटो सोशल मीडिया वायरल कर परेशान कर रहा। लड़की को डर है कि उसके स्वजनों को अगर पता चलेगा तो उसे भारी परेशानी होगी। इसकी उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

By DharmendraEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:31 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:42 PM (IST)
मुजफ्फरपुर की किशोरी को इस वजह से सता रहा बदनाम होने का डर, परेशानी से बचने के लिए उसने उठाया यह कदम
सोशल मीडिया के माध्यम से गलत फोटो वायरल होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सदर थाना क्षेत्र की एक किशोरी एक बदमाश की हरकत से काफी परेशान है। बदमाश उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। उसे डर है कि उसके स्वजनों को अगर पता चलेगा तो उसे भारी परेशानी होगी। इसकी उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। छेड़खानी की घटनाएं अब आम हो चुके हैं जिले से लेकर देश में हर जगह इस तरह की घटनाएं हो रही हैं इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।

इसका सबसे बड़ा माध्यम सोशल मीडिया है सोशल मीडिया के माध्यम से बदमाश आसानी से अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है ऐसे लोगों को चिन्हित कर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए । आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक एसएसपी को पत्र जारी कर कार्रवाई का अनुरोध किया है। एसएसपी ने सदर थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया है। 

यह है मामला

 सोशल मीडिया पर जारी वायरल वीडियो में कोई संदिग्ध व्यक्ति किशोरी को वीडियो कॉल करने को कह रहा है। ऐसा नहीं करने पर किशोरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसके बाद वह व्यक्ति अपने अकाउंट से किशोरी की तस्वीरों को पोस्ट कर रहा है। किशोरी ने इसकी शिकायत इंस्टाग्राम से की, लेकिन अभी तक फोटो को आइडी से नहीं हटाया गया। थानाध्यक्ष संजीव ङ्क्षसह निराला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी