Muzaffarpur Nagar Nigam : 20 वाटर टावर एवं 18 पंप हाउस का होगा निर्माण, जानें क्या है योजना Muzaffarpur News

Muzaffarpur Nagar Nigam 3.80 अरब होंगे खर्च जलमीनारों व पंप हाउस के लिए निगम ने मांगा एनओसी। एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से हो रहा जलापूर्ति येाजना पर काम।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 11:58 AM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 11:58 AM (IST)
Muzaffarpur Nagar Nigam : 20 वाटर टावर एवं 18 पंप हाउस का होगा निर्माण, जानें क्या है योजना Muzaffarpur News
Muzaffarpur Nagar Nigam : 20 वाटर टावर एवं 18 पंप हाउस का होगा निर्माण, जानें क्या है योजना Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन।  शहरवासियों की प्यास बुझाने को एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से मुजफ्फरपुर जलापूर्ति येाजना का क्रियान्वयन हो रहा है। इसपर 3.80 अरब रुपये खर्च होंगे। इसके तहत पाइन लाइन विस्तार के साथ 20 वाटर टावर एवं 18 पंप हाउस का निर्माण होगा। योजना को जमीन पर उतरने के लिए नगर निगम ने आधा दर्जन विभागों से नौ स्थानों पर वाटर टावर एवं पंप हाउस निर्माण को जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा है। नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा से एनओसी के के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को पत्र भेजा है।

मुजफ्फरपुर जलापूर्ति योजना 

एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से मुजफ्फरपुर जलापूर्ति योजना पर 3.80 अरब खर्च होंगे। योजना के क्रियान्वयन का जिम्मा बिहार आधारभूत संरचना निगम (बुडको) को सौंपा गया है। योजना को जमीन पर उतारने की कवायद शुरु कर दी गई है। वर्ष 2051 की आबादी को लक्ष्य कर योजना बनाई गई है। इसके तहत शहर में बीस स्थानों पर वाटर टैंक एवं 18 जगहों पर पंप हाउस का निर्माण किया जाएगा। लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पूरे शहर में पाइन लाइन का विस्तार किया जाएगा।

इन स्थानों पर वाटर टावर एवं पंप हाउस निर्माण को मांगा गया एनओसी

- पीएचईडी ऑफिस के समीप

- जिला परिषद मार्केट, जूरन छपरा

- फायर बिग्रेड ऑफिस, चंदवारा

- कुकुट क्षेत्र, बियाडा

- ओरियंट क्लब मैदान

- सिविल सर्जन आवास के समीप

- एमएसकेबी स्कूल, बनारस बैंक रोड

- नगर थाना परिसर, मोतीझील

- पुलिस लाइन, लक्ष्मी चौक  

chat bot
आपका साथी