चंदन हत्याकांड में एक को जेल

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर इलाके में चंदन तिवारी उर्फ ललन

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 01:00 AM (IST)
चंदन हत्याकांड में एक को जेल

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर इलाके में चंदन तिवारी उर्फ ललन की हत्या में शामिल राकेश को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके अलावा घटना में शामिल अन्य संलिप्ततों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर वेदानंद मिश्रा ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से सभी बिन्दुओं पर जांच के साथ कार्रवाई चल रही है। बताते चलें कि सोमवार को गन्नीपुर इलाके में बोरे में बंद कर चंदन का अ‌र्द्धनग्न शव मिला था। मृतक सकरा थाना क्षेत्र के रामपुरमणी गांव के रामसुबुक तिवारी का 27 वर्षीय पुत्र चंदन तिवारी उर्फ ललन तिवारी था। इस मामले में मृतक के बड़े भाई विनोद कुमार तिवारी ने सकरा थाना क्षेत्र के सरैया निवासी कृष्णानंद तिवारी के पुत्र राकेश कुमार को नामजद करते हुए दो-तीन अज्ञात को आरोपी बनाया था।

chat bot
आपका साथी