अभियान का असर, विवि परिसर स्वच्छ

जासं, मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन क्लीन इंडिया का असर बीआरए बिहार विवि परिसर

By Edited By: Publish:Tue, 14 Oct 2014 02:10 AM (IST) Updated:Tue, 14 Oct 2014 02:10 AM (IST)
अभियान का असर, विवि परिसर स्वच्छ

जासं, मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन क्लीन इंडिया का असर बीआरए बिहार विवि परिसर में दिखने लगा है। कुछ समय पहले तक जहां विवि परिसर में हर तरफ गंदगी का साम्राज्य था, वहीं अब परिसर स्वच्छ व हरा-भरा दिख रहा है। प्रशासनिक मुख्यालय भवन हो अथवा परिसर, चौतरफा साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुलपति डॉ. पंडित पलांडे खुद इस पर नजर रख रहे हैं। इनकी मानें तो विवि शिक्षा का मंदिर है। इसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी हर किसी की है। छात्र, शिक्षक, कर्मचारी से लेकर अभिभावकों तक की नैतिक जवाबदेही बनती है कि परिसर को स्वच्छ बनाए रखें। नैक से विवि का मूल्यांकन होने वाला है। अगले साल के मार्च तक विवि में टीम आएगी। स्वच्छता के साथ ग्रीन कैंपस पर भी अंक निर्धारित हैं। लिहाजा, विवि प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर जहां एक तरफ प्रशासनिक मुख्यालय के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, वहीं परिसर से लेकर प्रशासनिक कार्यालय की साफ-सफाई कराई गई है। रंग-रोगन के साथ ही दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग लगाई गई है। बाथरूम तक की नियमित साफ-सफाई हो रही है। परिसर स्थित अम्बेदकर उद्यान का तो नए सिरे से कायाकल्प किया गया है। सफाई के साथ ही पौधे व फूल लगाए गए हैं। पूरे परिसर को ग्रीन कैंपस के रूप में तब्दील किया जा रहा है। पहले विवि के मुख्य द्वार पर जाने के साथ ही छात्र, शिक्षक व अभिभावकों को कूड़ा-कचरा से लेकर पान की पीक से पाला पड़ता था।

-------------------

chat bot
आपका साथी