15 वर्षों से निर्धन विद्यार्थियों की मेद्या तराश रहे डा. अमर

मुंगेर पढ़ाई के प्रति लगाव और करियर संवारने की ललक हो तो कोई मुसीबत मंजिल पाने से न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 07:58 PM (IST)
15 वर्षों से निर्धन विद्यार्थियों की मेद्या तराश रहे डा. अमर
15 वर्षों से निर्धन विद्यार्थियों की मेद्या तराश रहे डा. अमर

मुंगेर : पढ़ाई के प्रति लगाव और करियर संवारने की ललक हो तो कोई मुसीबत मंजिल पाने से नहीं रोक सकता। इस कथन को साकार करने का जिम्मा जेआरएस कालेज के गणित विषय के प्रो. डा. अमर कुमार बखूबी से निभा रहे हैं। प्रो. अमर 15 वर्षों से गरीब व मेद्यावी छात्रों को मार्गदर्शन और शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। धरातल पर सकारामत्क परिणाम भी दिख रहा है। इनका मानना है कि यदि वैसे बच्चे जो आर्थिक हालत के कारण अपना करियर नहीं बना पा रहे हैं तो उन्हें चितित रहने की जरूरत नहीं है। वैसे बच्चों का भविष्य बेहतर बनाना और मुकाम पर पहुंचान जिम्मेदारी है। डा. अमर कुमार ने बीते 15 वर्ष से गरीब और मेद्यावी छात्रों को पढ़ने के लिए किताब, कांपी, कलम और मार्गदर्शन और शिक्षा देने के साथ साथ आर्थिक मदद भी कर रहे है, निश्शुल्क सेवा दे रहे हैं। ---------------------- किसी भी कालेज के छात्रों की करते है मदद डा. अमर कुमार जेआरएस कालेज के गणित विषय के शिक्षक है, लेकिन उन्हे कई विषयों पर अच्छी पकड़ है। वे अपना कक्षा लेने के बाद जो समय बचता है व गरीब और मेधावी छात्रों को देते है। उनके मेद्या को तरासते है। जिन छात्रों को किताब कलम, और पढ़ने में परेशानी होती है। उसे मदद करते रहते है। साथ ही पढ़ाते भी है। उनसे शिक्षा लेकर कई छात्र अभी उच्च पद प्राप्त है। खुशहाल जिदगी जी रहे है। ----------------------- पुस्तकालय में सैकडों पुस्तक कर चुके हैं दान डा. अमर कुमार जेआएएस कालेज में अभी तक सैंकड़ों पुस्तको को पुस्तकालय में दान भी दिया है। उनका मानना है कि अमीर छात्र तो पुस्तक खरीद कर भी पढ़ लेते है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्र इससे बंचित रह जाते है। पुस्तकालय में यदि पुस्तक रहेगा छात्रों को इसका काफी लाभ मिलेगा। इसको लेकर वे बराबर पुस्तकालय में पुस्तक का दान करते है। --------------------- इंस्पायरेशन कोर्स शुरुआत करने की योजना कोरोना संक्रमण को लेकर छात्रों को शिक्षा की शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। छात्र-छात्राएं सही ढंग से शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते है। इसको लेकर आनलाइन इंस्पायरेशन कोर्स की शुरू होगी। प्रक्रिया अंतिम चरण में इस कोर्स में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र, वे मेधावी छात्र निश्शुल्क कोर्स करेंगे। विषय बार शिक्षा देने की योजना है। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के बारे टिप्स दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी