सरकारी आदेश की अनदेखी कर धड़ल्ले से किया जा रहा कोचिग का संचालन

मुंगेर । सरकारी निर्देश की अनदेखी कर धरहरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर कोचिग क्लास का संच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:14 PM (IST)
सरकारी आदेश की अनदेखी कर धड़ल्ले से किया जा रहा कोचिग का संचालन
सरकारी आदेश की अनदेखी कर धड़ल्ले से किया जा रहा कोचिग का संचालन

मुंगेर । सरकारी निर्देश की अनदेखी कर धरहरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर कोचिग क्लास का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इससे छात्र-छात्राओं के कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। प्रखंड के बंगलवा, धरहरा, घटवारी, खजुरिया, लड़ैयाटाड़, दशरथपुर सहित अन्य जगहों पर कोचिग क्लास संचालक सरकार के नियम को ताक पर रखते हुए कक्षा संचालित कर रहे हैं। जहां छात्र छात्राएं शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। जबकि प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का लगातार मामला सामने आ रहा है। अगर समय रहते प्रशासन इन कोचिग संचालकों पर कार्रवाई नहीं की, तो प्रखंड क्षेत्र में मामला बढ़ने की संभावना है। वहीं इस संबंध बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थानों को हिदायत दी गई है। इसके बावजूद भी मनमानी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी