नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदाताओं का उत्साह चरम पर

मुंगेर । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के नक्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:55 PM (IST)
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदाताओं का उत्साह चरम पर
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदाताओं का उत्साह चरम पर

मुंगेर । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदाताओं का उत्साह चरम पर दिखा। नक्सलियों के वोट बहिष्कार के नारे को धता बता कर लोगों ने बुधवार को अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर मतदान किया। नक्सलियों की मांद कहे जाने वाले मध्य विद्यालय मधुबन दरियापुर उत्तरी भाग के मतदान केंद्र संख्या 182 क पर कुल 583 मतदाताओं में 2 बजकर 40 मिनट तक 256 मतदाता, मध्य विद्यालय मधुबन दरियापुर उत्तरी भाग के मतदान केंद्र संख्या 182 पर कुल 559 मतदाताओं में 267 मतदाता, 3 बजे तक पंचायत भवन छोटकी हथिया के मतदान केंद्र संख्या 209 पर कुल 740 मतदाताओं में 354 मतदाता, 3 बजकर 10 मिनट तक प्राथमिक विद्यालय गोरधोवा के मतदान केंद्र संख्या 211 पर कुल 852 मतदाताओं में 353 मतदाता, प्राथमिक विद्यालय गोरधोवा के मतदान केंद्र संख्या 210 पूर्वी भाग पर कुल 842 मतदाताओं में 364 मतदाता, प्राथमिक विद्यालय गोरधोवा उत्तरी भाग क के मतदान केंद्र संख्या 212 पर कुल 614 मतदाताओं में 324 मतदाता, प्राथमिक विद्यालय गोरधोवा दक्षिणी भाग के मतदान केंद्र संख्या 212 दक्षिणी भाग पर कुल 579 मतदाताओं में 255 मतदाताओं ने बुधवार को ईबीएम का बटन दबा कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी