दिनकर जयंती पर व्याख्यान माला व कवि सम्मेलन का आयोजन

मुंगेर । राष्ट्रकवि रामधारी ¨सह दिनकर की जयंती पर विद्या मंदिर लल्लू पोखर में व्याख्यान माला स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:01 AM (IST)
दिनकर जयंती पर व्याख्यान माला व कवि सम्मेलन का आयोजन
दिनकर जयंती पर व्याख्यान माला व कवि सम्मेलन का आयोजन

मुंगेर । राष्ट्रकवि रामधारी ¨सह दिनकर की जयंती पर विद्या मंदिर लल्लू पोखर में व्याख्यान माला सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो अवधकिशोर प्रसाद ने की। जबकि संचालन शिवनंदन सलिल कर रहे थे। मौके पर दशरथ प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी ¨सह दिनकर किसी एक पंथ के कवि नहीं थे। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से राष्ट्र प्रेम की ज्योति जलाई, तो सौंदर्य का बखान बखूबी किया। वहीं, सामाजिक वि¨सगितयों पर भी करारा प्रहार किया। दिनकर की कविता हमेशा इस देश और समाज के लिए प्रासांगिक रहेंगे। आने वाले समय में सूरदास ,तुलसी दास की तरह दिनकर भी पूजे जाएंगे। वहीं, दूसरे सत्र में कविता पाठ का दौर शुरू हुआ । कविता पाठ करने वालों में सुरेश साथी सूर्य, यदुनंदन झा, अनिरुद्ध सिन्हा, विजेता मुदगलपुरी, रामनाराण स्वामी अनका ,विकास ,शिवनंदन सलील आदि ने काव्य पाठ से लोगों का दिल जीत लिया।

chat bot
आपका साथी