छात्र कल्याण कविराज के पुण्यतिथि पर सम्मानित हुए शहर के कई गणमान्य

संसू, मुंगेर : जमालपुर प्रखंड के हलीमपुर गांव के कल्याण कुटीर भवन में छात्र कल्याण कवि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:45 PM (IST)
छात्र कल्याण कविराज के पुण्यतिथि पर सम्मानित हुए शहर के कई गणमान्य
छात्र कल्याण कविराज के पुण्यतिथि पर सम्मानित हुए शहर के कई गणमान्य

संसू, मुंगेर : जमालपुर प्रखंड के हलीमपुर गांव के कल्याण कुटीर भवन में छात्र कल्याण कविराज की 15 वीं पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाज में बेहतर योगदान देने वाले कर्मवीर युवाओं को सम्मानित किया गया। वहीं, गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केकेआर मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार विजय आनंद ने की। मौके पर राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर छात्र नेता कल्याण कविराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, मदर टेरेसा के मिशन ऑफ चैरिटी नयागांव ईस्ट कॉलोनी जमालपुर पहुंच कर मानव सेवा का कार्य कर वहां के गरीब लाचार बीमार मरीजों को खाना खिलाना खिलाया गया। इसके पहले हलीमपुर गांव के बजरंगबली मंदिर परिसर पौधारोपण कार्यक्रम कर दलित बस्ती में 50 नन्हे छात्र छात्राओं के बीच पाठ्यक्रम सामग्री तथा चॉकलेट का वितरण किया गया। वही उपस्थित गण्यमान्य प्राचार्य शंकर कुमार ¨सह, डॉ पप्पू, अभिनेता बादल ¨सह, राजद नेता दिलीप मंडल, धीरेंद्र मंडल, शिशिर कुमार लालू ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की मदद करना ही कल्याण कविराज के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समारोह के अंत में समाज में शिक्षा, लेखनी तथा सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने वाले सशक्त युवाओं को प्रमाण पत्र एवं चादर भेंट कर ट्रस्ट के संयोजक द्वारा सम्मानित किया गया।

मौके पर केकेआर मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार विजय आनंद, सामाजिक नेत्री सुधा कल्याणी, अबोध ठाकुर, रंजीत विद्यार्थी, लालमोहन महाराज, अभिनेता बादल ¨सह, उप मुखिया राज किशोर मंडल, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप मंडल, मनीष कुमार यादव, अधिवक्ता सुबोध कल्याणी, राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र प्रसाद, प्राचार्य शंकर कुमार ¨सह, डॉ पप्पू, अनिल पांडे, वार्ड सदस्य सुबोध मंडल, सुनील जख्मी, डॉक्टर सुमन, धनराज, दीपक, अशोक पासवान, शिक्षक प्रशांत हंसपुरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी