होमगार्ड जवानों ने समाहरणालय का किया घेराव

- शहीद स्मारक से जुलूस की शक्ल में पहुंचे समाहरणालय - लगभग तीन घंटे तक समाहरणालय के समक्ष दिया धरन

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 07:34 PM (IST)
होमगार्ड जवानों ने समाहरणालय का किया घेराव

- शहीद स्मारक से जुलूस की शक्ल में पहुंचे समाहरणालय

- लगभग तीन घंटे तक समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

फोटो : 26 एमयूएन 1, 2

मुंगेर, संवाद सूत्र : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को समाहरणालय का घेराव किया। अपनी मांगों को लेकर लगभग तीन घंटे तक होमगार्ड के जवान कड़ी धूप में समाहरणालय के गेट पर डटे रहे। डीएम की अनुपस्थिति में उनके द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि उनकी बातों को सरकार तक पहुंचाई जाएगी।

बताते चलें कि इससे पूर्व स्थानीय शहीद स्मारक के समीप होमगार्ड जवानों का जत्था जुलूस का रूप लिया। उग्र जुलूस सरकार विरोधी नारा लगते हुए समाहरणालय पहुंचा। गौरतलब हो कि अपनी मांगों को लेकर विगत एक पखवाड़े से चल रहे होमगार्ड के जवानों ने 21 एवं 22 मई को जेल भरो आंदोलन किया था। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला उपसचिव रंजीत कुमार, संगठन सचिव दशरथ यादव, जिला कार्यालय सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा। साथ ही यह कहा कि नीतीश कुमार अभी तक केंद्रीय कमेटी के संघ प्रतिनिधि के प्रयास के बावजूद उनसे कोई ठोस वार्ता नहीं कर रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष दिवाकर कुमार सचिव सरोज कुमार यादव, उपसचिव भोला प्रसाद यादव, जिला कार्यालय सचिव अशोक कुमार सिंह, सत्यनारायण यादव, छतीश यादव, अशोक कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी