समन्वय कायम कर योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी : प्रधान सचिव

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 09:15 PM (IST)
समन्वय कायम कर योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी : प्रधान सचिव

मुंगेर संवाद सहयोगी :अंतर विभागीय समन्वय कायम कर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। समय पर योजनाओं को पूर्ण कराना आप सबों का दायित्व है। उक्त बातें कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सह जिला के प्रभारी सचिव अमरजीत सिन्हा ने बुधवार को समाहारणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रधान सचिव ने एक-एक कर सभी विभाग के अधिकारियों से संचालित योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। श्री सिन्हा ने कहा कि हम यहा आपकी समस्याओं को सुनने आए हैं। आपकी समस्या हो तो बताएं। विभाग तक आपकी समस्या पहुंचा कर, उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक से पहले अधिकारियों ने प्रधान सचिव का स्वागत किया।

पीएचइडी विभाग अभियंता ने बताया कि जिले में इस वित्तीय वर्ष में 1284 चपाकल लगाने के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 247 चापाकल लगा दिए गए है। शेष चापाकल भी शीघ्र लगा दिए जाएंगे। जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि कार्यक्रमों को और अधिक सुचारू बनाने के लिए जमालपुर में रैक प्वाइंट के निर्माण की आवश्यकता जताई। डीएओ ने कहा कि सभी प्रखंडो को डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी गई है। जिला उद्यान पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि जिले में आठ हजार पौधा वितरण करने का लक्ष्य मिला है। पटना से पौधा उपलब्ध कराए जाने के बाद लक्ष्य हासिल करने की दिशा में कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी। पान हल्दी अदरक ओल आदि की खेती के लिए किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 250 से अधिक आबादी बाले गांवो को सड़क से जोड़ने की जानकारी देते हुए विभागीय अभियंता ने कहा कि अधिकांश जगहों पर सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बैठक में बताया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत दो सौ गांव को बिजली से जोड़ दिया गया है। बैठक में आपूर्ति, पदाधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मई माह तक का वितरण अप टू डेट है। जून माह के खाद्यान का वितरण जारी है।

सभी विभागों के अधिकारियों को सुनने के बाद प्रभारी सचिव ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन का असर धरातल पर दिखना चाहिए। विद्यालयों में शौचालय एवं किचन सेड की स्थिति की नियमित जांच करे। आगंनवाड़ी केन्द्रों पर नियमित अंतराल में बच्चों का वजन मापें ,नियमित दवा दे, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। मौके पर डीएम अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, एडीएम एसएन झा, डीडीसी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन जवाहर प्रसाद सिंह, एएसपी संजय सिंह सहित अलग अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी