मुंगेर:कभी भी भंग हो सकता है बेली ब्रिज पर आवागमन

By Edited By: Publish:Thu, 14 Aug 2014 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 14 Aug 2014 09:22 PM (IST)
मुंगेर:कभी भी भंग हो सकता है बेली ब्रिज पर आवागमन

बरियारपुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : एनएच 80 पर घोरघट के क्षतिग्रस्त बेलीब्रिज पर कभी भी आवागमन पूरी तरह से बाधित हो सकती है। भागलपुर की साइड से पुल के आधार को गंगा तेजी से काट रही है। गंगा कटाव की स्थिति यह है कि कभी भी पुल नीचे धंस सकता है। ऐसे में भागलपुर का पटना से सड़क संपर्क पूरी तरह से भंग हो जाएगा। इधर, इसकी जानकारी मिलने के बाद मुंगेर डीएम ने घोरघट पहुंच कर कटाव का जायजा लिया। मुंगेर डीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भागलपुर साइड से बेलीब्रिज के पहले पीलर के समीप गंगा तेजी से कटाव कर रही है। पुल के आधार वाले हिस्सा से काफी मिट्टी कट कर गंगा में समा गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर डीएम से बातचीत की गई है। एनएच और सिंचाई विभाग के अभियंताओं को कटाव निरोधक कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों जिला के समन्वय से काम चल रहा है। पुल पर आवागमन बाधित नहीं हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

भागलपुर की ओर से पुल और हनुमान मंदिर के बीच बाढ़ के पानी ने काफी कटाव किया है। लगभग दो फीट मिट्टी से अधिक मिट्टी कट कर गंगा में विलीन हो गई है। पिलर और सड़क के बीच से पानी बहना शुरु हो गया है। अगर मिट्टी के कटाव पर रोक नहीं लगाया जा सका, तो कभी भी मुंगेर और भागलपुर के बीच सड़क संपर्क भंग हो सकता है। भागलपुर की तरफ से बेली ब्रिज के समीप सड़क धंसना भी शुरु हो गया है। वहीं, कटाव के कारण बेली ब्रिज के साथ ही आसपास के दर्जनों घरों पर भी खतरा मंडराने लगा है।

chat bot
आपका साथी