नामांकन रद होने पर निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मधुबनी। हरलाखी विधान सभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी संजीत कुमार बादल गुप्ता ने मुख्य निर्वाचन आयोग नई दिल्ली चुनाव आयोग पटना एवं जिलाधिकारी मधुबनी को फैक्स एवं ई-मेल के माध्यम से बिना सुधार का अवसर दिए आधारहीन तथ्यों के आधार पर नामांकन रद करने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 10:38 PM (IST)
नामांकन रद होने पर निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
नामांकन रद होने पर निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मधुबनी। हरलाखी विधान सभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी संजीत कुमार बादल गुप्ता ने मुख्य निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली, चुनाव आयोग पटना एवं जिलाधिकारी, मधुबनी को फैक्स एवं ई-मेल के माध्यम से बिना सुधार का अवसर दिए आधारहीन तथ्यों के आधार पर नामांकन रद करने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। निर्दलीय प्रत्याशी का आरोप है कि हरलाखी विधान सभा से 20 अक्टूबर को नामंकन किया। चेकलिस्ट में जो त्रुटि निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा बताया गया उसके इतर प्रस्तावक शैलेंद्र कुमार साह के मतदाता सूची के भाग संख्या एवं मतदाता क्रमांक में त्रुटि के आधार पर मेरा नामंकन रद करने की घोषणा कर दी गई। इस संबंध में पूछे जाने पर हरलाखी के निर्वाचन पदाधिकारी शिवकुमार पंडित ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के तहत ही पारदर्शिता के साथ कार्य किया गया है।

chat bot
आपका साथी