Heavy Rains Bihar: बिहार के मधुबनी में दो बहनों की सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से मौत

Heavy Rains Bihar मधुबनी में शनिवार को दो बहनों की डूबने से मौत हो गई। हादसा रहिका थाना क्षेत्र की जगतपुर पंचायत के बरैयाटोल में हुआ है। दोनों बहनें सड़क किनारे गड्ढे में डूब गईं।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 09:34 PM (IST)
Heavy Rains Bihar: बिहार के मधुबनी में दो बहनों की सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से मौत
Heavy Rains Bihar: बिहार के मधुबनी में दो बहनों की सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से मौत

मधुबनी, जेएनएन। Heavy Rains Bihar: मधुबनी में शनिवार को दो बहनों की डूबने से मौत हो गई। हादसा रहिका थाना क्षेत्र की जगतपुर पंचायत के बरैयाटोल में हुआ है। दोनों बहनें सड़क किनारे गड्ढे में डूब गईं। गड्ढे में बारिश का पानी भरा था। दोनों की पहचान विकास मिश्र की पुत्रियां  प्रगति कुमारी (12) व वृद्धि कुमारी (8) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि घर से कुछ ही दूर पर सड़क किनारे गड्ढे में लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव हो गया है। दोनों बहनें वहां से गुजर रही थीं। जलजमाव के कारण गड्ढे का पता नहीं चला। दोनों उसमें गिर गईं। उसमें अधिक पानी होने से दोनों की डूबने से मौत हो गई।

हालांकि, सीओ संजीव रंजन ने बताया कि दोनों बहनें वहां नहा रही थीं। इस दौरान यह घटना घटी है। फिलहाल, दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चार-चार लाख रुपये की आपदा मद से सहायता राशि के चेक दिए जाएंगे।

सीओ ने बताया कि प्रशासन की ओर से मौसम को लेकर आगाह किया जा चुका है। लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। बता दें कि शनिवार को बेगूसराय में पांच बच्‍चों की मौत डूबने से हो गई थी। लाखो में तीन तथा मंसूरचक में दो बच्‍चों की मौत डूबने से हो गई।

chat bot
आपका साथी