1500 रुपये व मोबाइल लूटने के लिए अपराधियों ने की थी युवक की हत्या

मधुबनी। झंझारपुर थाना के मझौरा में चाकू से गोदकर युवक की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:33 PM (IST)
1500 रुपये व मोबाइल लूटने के लिए अपराधियों ने की थी युवक की हत्या
1500 रुपये व मोबाइल लूटने के लिए अपराधियों ने की थी युवक की हत्या

फोटो : एमडीबी 31

---------------

मधुबनी। झंझारपुर थाना के मझौरा में चाकू से गोदकर युवक की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। बता दें कि रूद्रपुर थाना के कर्णपुर निवासी सह राजनगर के स्कूल संचालक सुफल चौधरी के युवा पुत्र रविद्र चौधरी की बीते 24 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने झंझारपुर आरएस ओपी के दो अपराधी स्व. प्रदीप पांडेय के पुत्र गौतम पांडेय एवं बीरबल साफी के पुत्र राहुल कुमार के साथ ही घोघरडीहा थाना के रामनगर निवासी रामअशीष यादव के पुत्र गौरीशंकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से खून लगा चाकू, लूटी गई मोबाईल, सीम एवं चिप और नकदी भी बरामद की। डीएसपी आशीष आनंद ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 अक्टूबर की रात घटना की शुरुआत भैरवस्थान थाना के समिया से हुई। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने एनएच 57 समिया पर रविद्र चौधरी से लूट की और भागने लगे। रविद्र चौधरी ने अकेले हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों का पीछा किया। मोहना चौक के नीचे वाली सड़क पर अपराधियों एवं रविद्र चौधरी के बीच हाथापाई हुई। मृतक रविद्र चौधरी ने अपने हेलमेट से अपराधियों पर वार भी किया। इसी बीच एक अपराधी गौतम पांडेय ने चाकू से रविद्र चौधरी पर हमला कर दिया। एक देसी कट्टा के बट से भी रविद्र पर हमला किया गया। डीएसपी ने दावा किया कि पकड़ाए सभी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता इस घटना में स्वीकार की है। अपराधियों के पास से लूट की मोबाईल, लूटे गए 1500 रुपये में से 950 रुपये, मृतक के मोबाईल का सिम कार्ड और चिप भी पुलिस ने बरामद की है और अपराध में उपयोग की गई बाइक बीआर32एडी-1399 भी जब्त की गई है जो राहुल साफी नामक अपराधी का है। डीएसपी ने कहा कि मात्र 1500 रुपया एवं एक मोबाईल लूट के कारण रविद्र साफी की जान ले ली गई। पर्याप्त टेक्निकल आधार होने की बात उन्होंने कही। प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर मो. महफूज आलम, थानाध्यक्ष चंद्र मणि सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी