मामले के निष्पादन में गंभीरता के साथ सहयोग करें अधिकारी: एडीजे

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरुक करने का कार्य अति आवश्यक है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:54 PM (IST)
मामले के निष्पादन में गंभीरता के साथ सहयोग करें अधिकारी: एडीजे
मामले के निष्पादन में गंभीरता के साथ सहयोग करें अधिकारी: एडीजे

मधुबनी। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरुक करने का कार्य अति आवश्यक है। इस कार्य को गंभीरता के साथ हम अपनी जिम्मेदारी समझेंगे तभी जाकर लोक अदालत का उद्देश्य पूरा हो सकता है। इस जिम्मेदारी को अधिकारियों द्वारा एक मिशन के रुप लेना चाहिए। उक्त बातें स्थानीय व्यवहार न्यायालय के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर बिजली, टेलीफोन एवं माप-तौल विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीजे सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष त्रिलोकी दुबे ने कही। मालूम हो कि आगामी 08 दिसंबर को झंझारपुर व्यवहार न्यायालय में झंझारपुर एवं फुलपरास अनुमंडलों के विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है। बैठक में एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव राकेश कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार रजक, माप-तौल पदाधिकारी मुजफ्फर आलम के अलावा अनुमंडल विधिक सेवा समिति के प्रभारी अवकाश मिश्रा, दीपक कुमार आदि थे। बैठक से टेलीफोन एवं वन विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर कारणपृच्छा का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी