बार काउंसिल जर्नल का शुल्क घटाने की मांग

मधुबनी : जिला अधिवक्ता संघ सदस्य अधिवक्ता ऋषिदेव ¨सह ने बार काउंसिल आफ बिहार के चेयरमैन और बार का

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 12:38 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 12:38 AM (IST)
बार काउंसिल जर्नल का शुल्क घटाने की मांग

मधुबनी : जिला अधिवक्ता संघ सदस्य अधिवक्ता ऋषिदेव ¨सह ने बार काउंसिल आफ बिहार के चेयरमैन और बार काउंसिल जर्नल स्पेशल कमेटी के चेयरमैन को पत्र देकर बार काउंसिल जर्नल की सदस्यता शुल्क में वृद्धि पर असंतोष जताते हुए इसका शुल्क घटाने की मांग की है। दिए आवेदन में श्री ¨सह ने लिखा है कि बिहार बार काउंसिल जर्नल के प्रकाशन का उद्देश्य नो प्राफिट नो लास के आधार पर अधिवक्ताओं को कानूनी सामग्री उपलब्ध कराना था और यह 1973 से ही यह कार्य कर रही थी। लेकिन आश्चर्यजनक ढंग से स्पेशल कमेटी ने जर्नल के शुल्क में अप्रत्याशित ढंग से वृद्धि कर दी है। जिसके कारण यह अधिवक्तओ के पहुंच से दूर हो जाएगी। यदि शुल्क बढा़ना आवश्यक है तो यह नो प्राफिट नो लास के आधार पर न्यूनतम होना चाहिए ताकि सदस्य अधिवक्ता इस जर्नल को खरीद कर इसका लाभ उठा सकें। अत: अविलंब इसका शुल्क घटाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी