गांव में पोल नहीं, प्रतिमाह आ रहा बिल

बाबूबरही (मधुबनी), संस : विद्युत विभाग की अकर्मण्यता व लापरवाही का आलम यह है कि जिस गाव में आज तक बि

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 09:25 PM (IST)
गांव में पोल नहीं, प्रतिमाह आ रहा बिल

बाबूबरही (मधुबनी), संस : विद्युत विभाग की अकर्मण्यता व लापरवाही का आलम यह है कि जिस गाव में आज तक बिजली का पोल नहीं गया, तार नहीं बिछी, ट्रासफॉर्मर नहीं लगा उस गाव के दो दर्जन से अधिक लोगों के नाम गत 6 माह से विद्युत का विपत्र आ रहा है। सो पिरही पंचायत के खनुआ टोल के लोग इस बात को लेकर अचंभित है। दरअसल गाववासी को आजादी के बाद भी बिजली का दर्शन नहीं हो पाने को लेकर ग्रामीण बिजली लगाने को लालायित है। सो इन्हें किसी पदाधिकारी ने सुझाव दिया कि बिजली के लिए आवेदन व शुल्क जमा कर दें। ग्रामीण इनके सुझाव पर इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया। किन्तु बिजली का दर्शन नहीं हुआ। इनके नाम विपत्र आ जाने की स्थिति में व्यापार मंडल अध्यक्ष रंधीर खन्ना रामसुफल सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है। इधर बसहा पंचायत के पंसस संजय चौधरी ने कहा कि जटही गाव का विद्युत ट्रासफार्मर दिसम्बर 2012 में जल गया। विभाग को लिखित जानकारी दिए जाने के बाद भी आज तक बिल आ रहा है।

'खनुआ टोल एवं जटही में गलत विपत्र आने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को रिपोर्ट कर दिया गया है।'

-बलराम कुमार

जेई, विद्युत विभाग, बाबूबरही

chat bot
आपका साथी