विहिप के विविध कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 08:50 PM (IST)
विहिप के विविध कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा

मधुबनी, संस : विश्व हिन्दी परिषद जिला इकाई की बैठक कैटोला में महंथ ब्रजमोहन दास की अध्यक्षता में हुई। इसमें विहिप के 50 वर्ष पूरा होने पर इस वर्ष विविध कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि दुर्गा पूजा पर जिले के सभी दुर्गा मंदिर में दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ता द्वारा सामुहिक पाठ किया जाएगा। 20 नवंबर को देश के सभी जिला मुख्यालय पर बजरंग दल द्वारा रक्तदान कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। 5 फरवरी 2015 को मधुबनी जिला मुख्यालय पर विशाल हिन्दू सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगरिया, श्याम जी गुप्त भाग लेंगे। बैठक में यह भी बताया गया कि तुलसी जयंती के मौके पर प्रत्येक परिवार में तुलसी के पौधा रोपण कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में विहिप के प्रदेश सह मंत्री महेश कुमार सिंह, कपिलदेव दास, डा. सुल्तानियां, वीरेन्द्र चौधरी, बाबू नारायण झा, मुरलीधर, हरेराम, प्रदीप पासवान, कैलाश पासवान, राजीव राय, रामनारायण यादव, शंकर प्रसाद, झड़ी लाल यादव, छोटे सिंह, दीपक, जगन्नाथ राय सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों के संचालन हेतु 61 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

chat bot
आपका साथी