पीएचसी में व्याप्त अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

संवाद सूत्र शंकरपुर (मधेपुरा) प्रखंड प्रमुख रीना भारती व उपप्रमुख रायबहादुर यादव ने शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 05:40 PM (IST)
पीएचसी में व्याप्त अव्यवस्था पर जताई नाराजगी
पीएचसी में व्याप्त अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा): प्रखंड प्रमुख रीना भारती व उपप्रमुख रायबहादुर यादव ने शुक्रवार की देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी के विभिन्न वार्डो में गंदगी थी। मरीजों के बेड पर नियमानुसार चादर भी नहीं थीं। कूड़ा-कचरा से भरा मरीज वार्ड से बदबू आ रही थी। विभिन्न पंचायत से आए मरीज ने पीएचसी के कई खामियां को बताया। मरीजों की समस्या देख प्रमुख रीना भारती व उपप्रमुख रायबहादुर यादव ने अस्पताल प्रबंधन पर काफी नाराजगी जताई और अभिलंब सुधारने की बातें कही। प्रमुख ने बीएचएम डा. प्रमोद कुमार को कई दिशा निर्देश दिए। वहीं पीएचसी में कितने प्रकार की दवाई उपलब्ध हैं और मरीज को कितने दिन तक दवाई दिया जाता हैं। इसकी भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पीएचसी में प्रसव कराने आई मरीज बसंतपुर निवासी सुनीता कुमारी , जीतपुर निवासी गुंजा कुमारी ने प्रमुख के समक्ष आरोप लगाया कि नाश्ता नहीं दिया जाता है, ना ही दूध दिया जाता हैं। सिर्फ रात में रोटी सब्जी और दिन में चावल ,दाल ,सब्जी दिया जाता हैं। उनलोगों ने कहा कि ठीक ढंग से प्रत्येक दिन न साफ सफाई होता है और ना ही मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं दिया जाता है। साथ ही मरीजों को मास्क भी नहीं दिया जाता हैं। इसके साथ ही प्रमुख, उपप्रमुख ने महीनों से पीएचसी में बंध्याकरण आपरेशन नहीं चलने पर नाराजगी व्यक्त की। इस पर बीएचएम ने कहा दो तीन दिनों में बंध्याकरण आपरेशन शिविर लगने लगेगा। वहीं प्रमुख रीना भारती ने कहा कि जब मरीज का बेड रूम सहित अन्य सुविधाएं नदारद है तो ऐसा लग रहा है कि यहां पर चिकित्सक भी ससमय मरीज का इलाज नहीं करते है। निरीक्षण के बाद प्रमुख प्रतिनिधि मनोज कुमार व उपप्रमुख रायबहादुर यादव ने बूस्टर डोज भी लिए। इस दौरान केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक कुणाल सिंह, बीसीएम राजीव कुमार, मुकेश कुमार मुन्ना, प्रदीप कुमार झमेली सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी