दो क्षेत्रों से उम्मीदवार खड़ा करेगी भाकपा

मधेपुरा। भाकपा मधेपुरा जिले के आलमनगर एवं बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी। चुनाव की तैयारी

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 05:47 PM (IST)
दो क्षेत्रों से उम्मीदवार खड़ा करेगी भाकपा

मधेपुरा। भाकपा मधेपुरा जिले के आलमनगर एवं बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी। चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को आलमनगर के पानी टंकी मैदान में भाकपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी के इस निर्णय की घोषणा हुई। पार्टी के जिला परिषद ने उक्त दोनों क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम की सूची पार्टी के राज्य ईकाई को भेजी जा चुकी है। कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव पिछले सभी चुनावों से भिन्न होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जाते है। लोगों को लुभाने के लिए कई तरह के वादे किए जाते हैं। लेकिन भाकपा आम लोगों की आवाज को हमेशा से बुलंद करती रही है। इस बार भी भाकपा मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए और महागठबंधन चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकता है। केंद्र

की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनता त्रस्त है । प्याज और दाल गरीबों की थाली से गायब हो गया है। भाकपा नेता ने केन्द्र व राज्य सरकार को किसान-मजदूर एवं

गरीब विरोधी बताते हुए बिहार में तीसरी विकल्प के लिए वामपंथी एकता को वक्त का तकाजा बताया। आलमनगर वामपंथ का मजबूत आधार वाला क्षेत्र रहा है। हमारी पार्टी लगातार जन समस्याओं पर संघर्ष की है

और अपने संघर्ष एवं सिद्धांत के बल पर हमारी पार्टी चुनाव जीतेगी । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। बैठक में जिला मंत्री विद्याधर मुखिया,ने चुनाव के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए बूथ कमेटी का गठन करने की बात कही।

चुनाव के लिए कोष संग्रह ग्राम बैठक व ग्राम सभा कराने पर बल दिया गया। बैठक को भाकपा के राज्य परिषद सदस्य प्रो. देव नारायण पासवान देव,किसान नेता रामदेव सिंह,रमण कुमार,

वीरेंद्र नरायण सिंह,मोती सिंह,मो. चांद,जगतनारायण शर्मा,अंबिका मंडल,गणेश सिंह, ललन कुमार मंडल,शभु क्रांति,बालकिशोर यादव,

आनंदी कलाकार,पवन कुमार सिंह,सागर चौधरी,धरनीधर महाराज,दिगम्बर झा,मनोज राम,महेन्द्र ठाकुर सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी